प्रतापगढ़ संवाददाता : गणेश राय
प्रतापगढ़ : जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित एवं कम करने के लिये सड़क सुरक्षा नियमों का सभी से कड़ाई से अनुपालन करायें।
READ MORE : एआरओ चौरसिया की आय से अधिक सम्प्पति व भ्रष्टाचार की शिकायत…
लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु सम्बन्धित विभाग आवश्यक कार्यवाही करें, लापरवाही कदापि न बरते। गुड्स सेमेरिटन (नेक आदमी) को चिन्हित कर सम्मानित किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि नेक आदमी जागरूकता हेतु फ्लैक्सी लगायी जाये जिससे लोगों को पता चल सके कि सड़क दुर्घटनाओं में किसी घायल व्यक्ति की मदद करने से उन्हें सम्मानित किया जाये।
सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से अनुपालन करायें-डीएम
स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि जो नेक आदमी किसी घायल व्यक्ति को अस्पताल में लाये तो उस नेक आदमी का मोबाइल नम्बर, नाम एवं पता अवश्य नोट कर लिया जाये जिससे उस नेक आदमी को सम्मानित किया जा सके। हेलमेट व सीट बेल्ट, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा सघन अभियान चलाया जाये और जो भी व्यक्ति हेलमेट व सीट बेल्ट नही लगाते है एवं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करते है ऐसे लोगों पर चालान की कार्यवाही की जाये उन्हें सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध मे जागरूक भी करें।
स्कूल वाहनों की फिटनेस की जांच/फिटनेस समाप्त स्कूली वाहनों को संचालित न किये जाने तथा स्कूली बच्चों को सुरक्षित परिवहन प्रदान किये जाने पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि विद्यालयों के प्रबन्धकों के साथ बैठक कर आवश्यक कार्यवाही की जाये। हाईवे व सड़कों पर अवैध कट, अवैध ढाबों, अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही की समीक्षा में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि हाईवे व सड़कों पर जो अवैध कट है उनकी सूची उपलब्ध करा दें जिससे आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
जनसामान्य को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जाये जागरूक-डीएम
बैठक में परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने लिये की गयी समन्वित प्रवर्तन की कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तो बताया गया कि 687 वाहनों का चालान किया गया है। रेड लाइट, जम्पिंग, ओवर स्पीडिंग, ओवर लोडिंग, मालवाहनों में व्यक्तियों को ले जाना, मोबाइल फोन का प्रयोग, ड्रंकन ड्राइविंग लाइसेंस पर प्रवर्तन कार्यवाही के सम्बन्ध में बताया गया कि 19 वाहनों का चालान किया गया है।
चिन्हित ब्लैक स्पाट एवं सुधारीकरण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि ंसभी ब्लैक स्पाट को शीघ्र समाप्त किया जाये। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने हिट एण्ड रन दुघर्टना के मामलों, यात्री वाहनों के दुर्घटना के मामलों में परिवहन विभाग द्वारा कराधान/अधिनियम/नियमावली के अन्तर्गत प्रदान की जाने वाली सहायता से सम्बन्धित जनपद में लम्बित प्रकरणों व अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
READ MORE : संचारी रोग नियंत्रण को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक…
बैठक में ये लोग रहे मौजूद
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसामान्य को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाये जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। एआरटीओ द्वारा बताया गया कि जनपद में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 17 जुलाई से 31 जुलाई तक मनाया जायेगा जिसका शुभारम्भ आज किया गया है, सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में लोगों को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया जायेगा। बैठक में प्रान्तीय खण्ड के अधिशाषी अभियन्ता ओ0पी0 चौरसिया, एआरटीओ दिलीप गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।