Air India में नए रूप में दिखेंगे बड़ी मूंछों वाले ‘महाराजा’, छूटेगा 76 साल पुराना नाता। बता दे कि एयर इंडिया (Air India) लगातार चर्चा में है। कुछ ही दिनों में इसका नियंत्रण पूरी तरह टाटा (Tata) के हाथों में आ जाएगा। लेकिन जब हम एयर इंडिया की बात करते हैं, तो तुरंत इसका मस्कट महाराजा हमारी आंखों के सामने आ जाता है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इसका पाकिस्तान से एक कनेक्शन है।
Air India Vistara Merger: एयर इंडिया (Air India) लगातार चर्चा में है, और जब बात एयर इंडिया की बता हो तो हम महराजा को कैसे भूल सकते है। एयर इंडिया के महाराजा लोगो को 1946 में मशहूर कॉमर्शियल डायरेक्टर बॉबी कूका ने उमेश रॉव के साथ मिलकर डिजाइन किया था। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इसका पाकिस्तान से एक कनेक्शन है।
महाराजा को टाटा कहने की तैयारी…
एयर इंडिया की तरफ से मस्कट के तौर पर महाराजा को टाटा कहने की तैयारी की जा रही है। आने वाले समय में महाराजा दूसरी भूमिका में दिखाई दे सकता है। टाटा ग्रुप ने जनवरी 2022 में एयर इंडिया को खरीदा था। उसके बाद से इसकी ब्रांडिंग पर काम किया जा रहा है। इकोनॉमिक टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट में दावा किया गया कि एयरलाइन अपने हवाई अड्डे के लाउंज और प्रीमियम क्लास के लिए महाराजा की छवि का उपयोग जारी रख सकती है। लेकिन इसे शुभंकर के रूप में यूज नहीं किया जाएगा।
Read more: PMO की सभा से हटाए CM गहलोत के भाषण…
लंदन की कंपनी करेगी मेकओवर…
लंदन की कंसल्टेंसी फर्म फ्यूचरब्रांड (Futurebrand) को एयर इंडिया की रीब्रांडिंग के लिए हायर किया गया है. फ्यूचरब्रांड पहले अमेरिकी एयरलाइंस, ब्रिटेन की लग्जरी ऑटोमोबाइल ब्रांड बैंटले और साल 2012 के लंदन ओलंपिक की ब्रांडिंग पर काम कर चुकी है। इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, ये नई ब्रांडिंग अगस्त में लोगों के सामने लाई जाएगी जिसका प्रचार प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक समेत हर तरह के मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। प्रसून जोशी के मैक्केन वर्ल्डग्रुप को एडवरटाइज़िंग और मार्केटिंग के लिए नियुक्त किया गया है।
कैसे बना ‘महाराज’ और क्या था पाकिस्तान से कनेक्शन?
बॉबी ने महाराज के रूप में ऐसा लोगो तैयार किया जो देखने में राजसी लगता था लेकिन शाही नहीं था। गोल चेहरा, बड़ी मूंछें, सिर पर भारतीय पगड़ी, लम्बी नाक और आकर्षक दिखने वाली शख्सियत के रूप में महाराजा को पेश किया। यह एयर इंडिया की शान बना, लेकिन बॉबी को इसे तैयार करने की प्रेरणा पाकिस्तानी उद्योगपति से मिली। महाराजा को तैयार करने वाले बॉबी पाकिस्तानी उद्योगपति सैयद वाजिद अली को काफी पसंद करते थे। सैयद वाजिद अली ने पाकिस्तान में फोर्ड कार का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाया था। जिसे जुल्फिकार अली भुट्टो ने 1973 में अधिग्रहित कर लिया था। सिर्फ कारोबार ही नहीं सैयद वाजिद अली पाकिस्तान ओलंपिक एसोसिएशन भी जुड़े थे। सैयद वाजिद अली की पर्सनैलिटी का अहम हिस्सा थीं उनकी मूछें। महाराजा की मूछें इन्हीं से प्रेरित थीं।
मिली जानकारी के अनुसार एयर इंडिया की ब्रांडिंग रणनीति को फिर से तैयार करने के लिए लंदन स्थित ब्रांड और डिजाइन कंसल्टेंसी फर्म फ्यूचरब्रांड से करार किया गया है। नई ब्रांडिंग से पर्दा अगस्त में उठने की उम्मीद की जा रही है। इससे पहले टाटा संस के चेयरमैन एन चन्द्रशेखरन ने एयर इंडिया का पूरी तरह कायापलट करने के बारे में जानकारी दी थी।