NITI Aayog: केंद्र में लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद सरकार ने नीति आयोग का पुनर्गठन कर दिया है.नीति आयोग (NITI Aayog) का पुनगर्ठन इसलिए किया गया है क्योंकि इस बार एनडीए सहयोगी दलों के कई सदस्यों को मंत्री बनाया गया है जिसमें इन्हें शामिल किया जाना था.हालांकि नीति आयोग (NITI Aayog) में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर कोई बदलाव नहीं किया गया है.नीति आयोग में सहयोगी दलों के कई वरिष्ठ मंत्रियों को जगह दी गई है।
Read More: Vicky Kaushal ने किया खुलासा, ‘अवार्ड शो में कैटरीना कैफ से पहली मुलाकात और…’
नीति आयोग में शिवराज सिंह चौहान को बनाया पदेन सदस्य

नीति आयोग (NITI Aayog) में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को पदेन सदस्य बनाया गया है जबकि अध्यक्ष नरेंद्र मोदी और उपाध्यक्ष सुमन के.बेरी को बनाया गया है.नीति आयोग की टीम में 4 पूर्णकालिक सदस्य हैं.वीके सारस्वत,प्रोफेसर रमेश चंद्र,डॉ वीके पॉल और अरविंद विरमानी को आयोग में पूर्ण कालिक सदस्य बनाया गया है.मोदी सरकार 3.O कार्यकाल के पहले बजट सत्र की शुरुआत 23 जुलाई को होगी उससे पहले पीएम मोदी ने नीति आयोग में सहयोगी दलों को भी जगह दी है।नीति आयोग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh),गृह मंत्री अमित शाह,कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) शामिल हैं।
सहयोगी दलों के मंत्रियों को भी मिली जगह

नीति आयोग (NITI Aayog) में आमंत्रित सदस्यों के तौर पर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी,स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा,भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी,एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी और पंचायती राज मंत्री ललन सिंह शामिल हैं.नीति आयोग में सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र कुमार,नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू,आदिवासी मामलों के मंत्री जुएल ओराम,महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अन्नपूर्णा देवी,खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार राव इंद्रजीत सिंह शामिल हैं।
Read More: Mohammed Shami वापसी के लिए तैयार, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से शुरू हो सकता है नया सफर
पीयूष गोयल और अश्विनी वैष्णव को नहीं मिली जगह

आपको बता दें कि,इससे पहले नीति आयोग (NITI Aayog) में पदेन सदस्य के रुप में पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर थे उनकी जगह इस बार कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को आयोग में पदेन सदस्य बनाया गया है.इसके साथ ही गृह मंत्री,रक्षा मंत्री और वित्त मंत्री को भी आयोग में पदेन सदस्य बनाया गया है.विशेष आमंत्रित तौर पर इससे पहले नीति आयोग में पीयूष गोयल और अश्विनी वैष्णव भी थे आयोग में इस बार दोनों को शामिल नहीं किया गया है.उनकी जगह सहयोगी दलों के सभी वरिष्ठ मंत्रियों को नीति आयोग में जगह दी गई है।
Read More: Harbhajan Singh को वीडियो शेयर करना पड़ा महंगा,भारी विरोध के बाद मांगनी पड़ी माफी,जानिए पूरा मामला..