बाढ़ संवाददाता : अभिरंजन कुमार
बाढ़ : बेलछी प्रखंड के फतेहपुर पंचायत अंतर्गत फतेहपुर ग्राम पंचायत भवन में बिजली विभाग के द्वारा कैंप लगाया गया, इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि सोनु कुमार भी मौजूद रहे।जिसमें ग्रामीणों की बिजली आधारित समस्याओं को सुना गया और निपटारा करने की कोशिश की गई। इस दौरान ग्रामीणों के आरोप पर जेई ने बताया कि कुछ ग्रामीणों द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं।
वह निराधार है फील्ड में काम करने के दौरान आरोप प्रत्यारोप लगते रहते हैं। मुखिया प्रतिनिधि ने भी ग्रामीणों के आरोप को निराधार करार देते हुए बताया कि यह मामला बिजली बिल वसूली को दबाने के लिए बनाया जा रहा है।
Read more : Basti Master Plan 2031: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में विचार-विमर्श
शराब के नशे में कलयुगी पुत्र ने माता-पिता को पीटा कर किया जख्मी
नालंदा संवाददाता : वीरेंद्र कुमार
नालंदा : नालंदा जिला के हरनौत थाना क्षेत्र के मुढ़री पंचायत के प्रतिनिधि रौशन कुमार ने शराब के नशे में अपने माता-पिता को पीटा। पीड़ित माता-पिता इंदु देवी और मिथिलेश प्रसाद इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती हैं। पीड़ित पिता मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि उन्होंने जमीन का बंटवारा कर लिया था। रौशन कुमार शराब के नशे में आए दिन उनके साथ मारपीट करता है। कल देर रात रौशन कुमार शराब के नशे में आया और जमीन बंटवारे को लेकर उनके माता-पिता को गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर रौशन कुमार ने अपनी माता इंदु देवी को मारपीट कर जख्मी कर दिया।
Read more : जल्द जारी होगा राजस्थान BSTC का रिजल्ट, ऐसे करे चेक..
लगातार हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहा
बीच बचाव करने आए पिता मिथिलेश प्रसाद को भी रौशन कुमार ने मारपीट कर जख्मी कर दिया।जबकि इस तरह की शर्मनाक हरकत एक जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देता है। रौशन को मुखिया प्रतिनिधि हो कर अपने ही घर में लगातार हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहा है। वही इस संबंध में हरनौत थाना अध्यक्ष देवानंद ने बताया कि अब तक लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, लिखित आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।