अलीगढ़ संवाददाता : नितेश महेश्वरी
अलीगढ़ : अलीगढ़-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चलाया जा रहा है स्वच्छता पखवाड़ा,सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बनाई जा रही है पेंटिंग, जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बनाई गांधी जी की पेंटिंग, शहर को स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट बनाने के लिए स्कूली छात्र-छात्राएं चला रहे हैं अभियान, डीएम ने कहा लोग जागरूक होंगे तो बीमारियां कम होगी,पेंटिंग बनाकर सैकड़ो छात्रायें कर रही श्रमदान,जिलाधिकारी आवास की दीवार से शुरू हुआ अभियान,15 दिन चलाया जाएगा यह अभियान।

Read more : पत्रकार को कवरेज करना पड़ा भारी, पत्रकार के साथ हुई मारपीट
हमें स्वास्थ्य में कम पैसा खर्च करना पड़ेग..

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि माननीय प्रधानमंत्री का जन्मदिन अभी 17 तारीख को मनाया गया है, 17 तारीख से 2 अक्टूबर तक हम स्वच्छता पखवाड़ा चला रहे हैं, स्वच्छता सेवा पखवाड़ा, हमने स्वछता के अभियान को भी इसमें जोड़ा है, इसी के तहत प्रत्येक गांव और ब्लॉक में स्वच्छता अभियान चले, इसकी शुरुआत आज जिलाधिकारी आवास के बाउंड्री वालों से की गई है, इस शुरुआत में हम स्वच्छता के प्रति संदेश देना चाह रहे हैं, लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी हुई चित्रकारी है,स्वच्छता और स्वास्थ्य की स्कीम को इसमें हम जोड़ रहे हैं, जितना स्वच्छता के मापदंड पर हमारा समाज उतरेगा उतने ही हमें स्वास्थ्य में कम पैसा खर्च करना पड़ेग।
दिमागी बुखार अभियान चला गया..
मुख्यमंत्री द्वारा जब से दिमागी बुखार अभियान चला गया है, जब से मौत के आंकड़े घाट रहे हैं, इस बात को सबको समझना होगा कि हमारे आसपास मच्छर और गंदगी ना हो तो हम बीमारियों से भी नियंत्रण कर सकते हैं, संचारी रोगों को नियंत्रित करने के लिए स्वच्छता बहुत आवश्यक है, अब यह स्वच्छता शहर तक सीमित नहीं रह गई गांव में भी ठोस प्रबंधन कचरे का किया गया है, इसी बात को लेकर यह पूरा पखवाड़ा चलाया जा रहा है।
ज्यादातर इनमें से बच्चियों हैं..

यहां सभी बच्चे निशुल्क चित्रकारी कर रहे हैं, ज्यादातर इनमें से बच्चियों हैं और तमाम स्कूलों की हैं, डिग्री कॉलेज और इंटर कॉलेज की छात्राएं हैं, इन बच्चियों के द्वारा हमको दो तरीके का सहयोग मिल रहा है एक तो श्रम किया जा रहा है, दूसरा इन बच्चियों को हम इस अभियान के तहत जोड़ रहे हैं, मैंने तो बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए थोड़ी कोशिश की, मैं अच्छा चित्रकार नहीं हूं, 2 अक्टूबर को हम गांधी जयंती पर समापन करेंगे इस कार्यक्रम का, उन्ही कि मेने आउटलाइन बनाने की कोशिश की थी।
Read more : पत्रकार को कवरेज करना पड़ा भारी, पत्रकार के साथ हुई मारपीट
यह कार्यक्रम 15 दिन चलता रहेगा
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की छात्रा करिश्मा ने जानकारी लेते हुए बताया है कि हम लोग जो यह काम कर रहे हैं क्लीन इंडिया मिशन और स्वच्छ भारत मिशन के तहत कर रहे हैं,कैसे शहर को साफ रख सकते हैं और कैसे हम अपनी सिटी को स्मार्ट बन सकते हैं, यह जो कार्यक्रम चल रहा है प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष में चल रहा है, यह कार्यक्रम 15 दिन चलता रहेगा, 15 अक्टूबर से लेकर 2 सितंबर तक यह कार्यक्रम चलता रहेगा, लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरीके के कार्यक्रम हम करते रहेंगे, हमें जो टॉपिक मिला है।
इसमें 45 ग्रुप लगे हुए हैं..
वह क्लीन इंडिया मिशन है, प्रिंटिंग के माध्यम से हम लोगों को जागरूक करेंगे कि हमारा सिटी सांप और स्वस्थ रहेगा तोअच्छा लगेगा, जिससे कि हम अपनी सिटी को और अच्छे से क्लीन कर सकें, इसमें 45 ग्रुप लगे हुए हैं, इसमें एएमयू के स्टूडेंट है त्र कॉलेज के स्टूडेंट है डीएस कॉलेज के स्टूडेंट हैं, और काफी स्कूल के भी बच्चे आए हुए हैं, हम सारे लोग मिलकर पिटीशन को कर रहे हैं, बहुत अच्छा फील हो रहा है, सारे लोगों का कंपटीशन बहुत हाई चल रहा है।

बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं तो अच्छी फीलिंग आ रही है और डर भी लग रहा है, क्योंकि कौन व्हीलर होगा, डीएम सर आए थे उन्होंने हमारे पेंटिंग में काम भी किया था, उन्होंने हमें काफी अच्छा ज्ञान भी दिया था, वेदों के बारे में भी बताया था, उन्होंने बताया था वेदों के जो महा वाक्य है वह कौन-कौन से हैं।