मथुरा : धर्म नगरी वृंदावन में आज अयोध्या से आए अक्षत कलश का पूजन किया गया जहां पर विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस के साथ वृंदावन के अनेकों प्रमुख साधू संत इस अक्षत पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए जिसमें बड़े उत्साह के साथ भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आए निमंत्रण को साधू संत सनातनी लोगों ने स्वीकार किया वहीं इस अक्षत कलश के जोरदारी के साथ स्वागत किया जिसमें बताया गया है की जिस तरह से 22 जनवरी को राम मंदिर के गर्भ गृह में श्री राम लला विराजमान होने है उसके लिए सैकड़ों साल से सनातन धर्म के लोगों ने इंतजार किया अब जाकर ये खुशी का मौका मिला है ।
Read more : घटिया सामग्री से हो रहा आंगनबाड़ी का निर्माण..
केशव धाम में आयोजित किया गया
वहीं जिस तरह से अयोध्या से आए इस अक्षत कलश को यहां पर सबने पूजन करके स्वीकार किया है वो बड़े गर्भ की बात है ,वहीं इसी तरह से ये अक्षत हर सनातनी हिंदू भाई के घर पहुंचाया जाएगा ताकि श्री राम के उत्सव में शामिल होकर दर्शन करें जिसके लिए एक जनवरी से पूरे भारत में ये अभियान शुरू किया जायेगा और लोगों को बताया जाएगा के श्री राम का भव्य मंदिर बनकर त्यार है ये अक्षत पूजन वृंदावन के केशव धाम में आयोजित किया गया है ।