हरदोई संवाददाता- Harsh Raj
Hardoi: हरदोई में पुलिसकर्मियों का बर्बरता पूर्ण अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां एक महिला को 2 पुलिसकर्मी रोड पर घसीटते हुए थाने ले जाते नज़र आ रहे। महिला रोड पर घिसलते हुई जान की दुहाई मांगती रही लेकिन पुलिसकर्मियों का दिल नहीं पसीजा। महिला थाने तक घसीटते हुए ले जाने के बाद पुलिस कर्मी रुके इसके बाद वीडियो बना रहे शख्स को धमकाते नज़र आए।
Read more: चार मंजिला घर की छत पर मिला महिला चिकित्सक का शव
महिला थाना पिहानी इलाके की रहने वाली
बताया गया महिला थाना पिहानी इलाके की रहने वाली परमिला है। जो किसी काम से हरदोई कचहरी आई थी। यहां एकाएक दो महिला पुलिसकर्मी उसको घसीटते नज़र आए। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाया तो पुलिसकर्मी ने उसको भी फटकार लगाई, जो कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद महिला थानाध्यक्ष आरती तिवारी की बदजुबानी भी देखने को मिली उन्होंने मीडिया पर कहा कि कुछ नहीं हुआ हुआ है, अपने मातहत पुलिसकर्मियों से मीडिया कर्मी को बाहर निकालने का फरमान सुना दिया। साथ ही ये भी बताया जिस महिला को पुलिस कर्मी पकड़ कर लाए वो फरार हो गई।
एसपी केशव चंद गोस्वामी ने बताया
वहीं एसपी केशव चंद गोस्वामी ने बताया वायरल वीडियो उन्होंने देखा है, महिला दीवार पर चढ रही थी जिसको पुलिस कर्मियों ने पकड़ा। महिला मानसिक विक्षिप्त है, पुलिस कर्मियों ने जिस तरह झसीटते हुए ले जा रहे है वह गलत है, कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच सीओ लाइन को दी गई है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।