औरैया संवाददाता- अमित शुक्ला…
ऐरवा कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम फैजुल्लापुर में एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारती देवी उम्र करीब 24 बर्ष की शादी ऐरवा कटरा थानाक्षेत्र के फैजुल्लापुर निवासी दीपेंद्र कुशवाहा के साथ बर्ष 2020 में हुई थी।
बच्चे को बाहर बरामदे में बैठे सास ससुर के पास छोड़कर…
बता दे कि भारती देवी का एक 9 माह का लड़का विनायक है। पति दीपेंद्र रोज की तरह सुबह करीब 8 बजे गांव में जल निगम द्वारा पानी की टंकी के लिए बिछाई जा रही पाइप लाइन में मजदूरी का कार्य करने के लिए चला गया। घर पर पत्नी भारती और 9 माह का लड़का विनायक तथा दीपेंद्र के पिता शिवनाथ सिंह तथा दीपेंद्र की मां घर पर थी। दोपहर करीब 1बजे भारती ने सास ससुर को खाना खिलाया और बच्चे को बाहर बरामदे में बैठे सास ससुर के पास छोड़कर अपने कमरे में चली गई।
पंखे के कुंडे में दुपट्टे से लटका पाया…
दीपेंद्र ने बताया कि वह करीब 4 बजे घर पहुंचा और जैसे ही कमरे के अंदर पहुंचा तो भारती को कमरे में लगे पंखे के कुंडे में दुपट्टे से लटका पाया।दीपेंद्र के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर बाहर बैठे दीपेंद्र के पिता शिवनाथ सिंह और दीपेंद्र की मां अंदर पहुंची और रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए। करीब 4 बजे शिवनाथ सिंह ने घटना की सूचना ऐरवा कटरा पुलिस को तथा भिंड जिले के मेहगांव थानाक्षेत्र के अजनौरा निवासी आरती के पिता उदय सिंह को दी।
मायके रक्षाबंधन मानने के लिए गई…
सूचना पर पहुंचे सीओ बिधूना अशोक कुमार सिंह,नायब तहसीलदार प्रतिभा पाल ने थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के साथ पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करके परिजनों से पूछताछ की। परिजनों ने बताया कि आरती 24 अगस्त को अपने मायके रक्षाबंधन मानने के लिए अपने पुत्र विनायक के साथ गई थी और दूसरे दिन ही आरती का भाई भारती को इटावा छोड़ गया और वह वापस लौट आई। मायके से लौटने के बाद से आरती गुमसुम रहती थी।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।अभी परिजनों द्वारा कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है है।तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।