प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक सभा में थे जब उनकी नजर एक बच्ची पर पड़ी। मोदी 10 साल की बच्ची के हाथ में अपना स्कैच देखकर इसके मुरीद हो गए। मंच पर भाषण देते हुए जब उनकी नजर बच्ची पर गई, तो पीएम ने भाषण बीच में रोक दिया।
विधानसभा चुनाव: बीते गुरूवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में चुनावी रैली कर रहे थे। तभी सभा के मंच से एक बच्ची के हाथ में अपनी तस्वीर देखी और उन्होंने मंच से उसकी जमकर तारीफ की। पीएम ने कहा कि बेटी मैंने तुम्हारी यहां तस्वीर देखी है, इतना बढ़िया काम करके लाई हो, मैं तुम्हें आशीर्वाद देता हूं। उन्होंने बच्ची को नाम पता लिखकर देने का कहा पीएम ने बच्ची को चिट्ठी लिखने की बात कही।
आकांक्षा ठाकुर को पीएम हैं बहुत पसंद…
वहीं प्रधानमंत्री की सभा के बाद छात्रा आकांक्षा ठाकुर ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लगा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें देखा और उनके स्केच की तारीफ की। आकांक्षा ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री के चिट्ठी का इंतजार रहेगा। पांचवी कक्षा की छात्रा आकांक्षा ठाकुर ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें बहुत पसंद है और वह हमेशा सबका भला सोचते हैं। आकांक्षा ने कहा कि उनकी इच्छा थी कि वह प्रधानमंत्री को अपने हाथों से बनाए स्केच देकर उनके साथ फोटो खिंचवाएं , लेकिन यह इच्छा अधूरी रह गई। आकांक्षा ने कहा कि अगली बार अगर प्रधानमंत्री आएंगे तो जरूर वो उनके साथ फोटो खिंचवाएंगी।
Read more: AMU के एसएस नार्थ हॉल में जेल से छूटकर आए दहशतगर्दो ने की अंधाधुंध फायरिंग…
पीएम मोदी ने कहा था- चिट्ठी जरूर लिखूंगा…
पीएम मोदी ने कहा कि बेटी, मैंने तस्वीर देखी है। आपने अविश्वसनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन किया। तुम्हें मेरा आशीर्वाद है। हालांकि, आप थक जाएंगी। आप काफी देर से खड़ी हैं. आपको बैठ जाना चाहिए। मैं पुलिस कर्मियों से अनुरोध करता हूं कि वे छोटी लड़की से स्केच को ले लें और यह मुझ तक पहुंच जाएगी। उस पर अपना पता और नाम लिख दो। मैं तुम्हें एक चिट्ठी अवश्य लिखूंगा। प्रधानमंत्री मोदी के कहने के बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बच्ची का नाम और पता नोट किया और उससे स्केच लिया।
मोदी के आने की खबर सुनते ही तस्वीर बनाने में जुटी…
दस साल की बच्ची ने बताया कि उसने बुधवार रात को ये पेंटिंग बनाई है। मोदी जी ने नाम पुकारा बहुत अच्छा लगा।”ये पेंटिंग बनाने के लिए मुझे 3 घंटे लगे। मुझे बहुत अच्छा लगा मोदी जी ने मुझे देखा और मुझे लग भी रहा था कि वहां मुझे देख रहे हैं। मुझे पता चला कि मोदी जी आ रहे हैं, तब मैं उनकी तस्वीर बनाना शुरू की। मैं चाहती थी कि मैं उनकी तस्वीर बनाऊं। मुझे नरेंद्र मोदी बहुत पसंद हैं।’
पत्र लिखकर धन्यवाद दिया…
प्रधानमंत्री मोदी ने कांकेर की बेटी से किया हुआ वादा निभाया। कांकेर के कार्यक्रम में स्केच लेकर आई बेटी आकांक्षा ठाकुर को प्रधानमंत्री ने पत्र लिखकर धन्यवाद दिया। पत्र में पीएम मोदी ने लिखा कि प्रिय आकांक्षा, शुभाशीष और आशीर्वाद। कांकेर के कार्यक्रम में आप जो स्केच लेकर आई थीं वह मुझ तक पहुंच गया है। इस स्नेहपूर्ण अभिव्यक्ति के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।