कानपुर नगर संवाददाता- दीपक यादव
- आज के समय में भी अंधविश्वास लोगों पर इस कदर हावी है कि वह डॉक्टर से ज्यादा तंत्र और तांत्रिक पर भरोसा करते हैं।
- ऐसा ही मामला कानपुर में देखने को मिला जहां एक व्यक्ति को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद परिजनों ने उसे जिंदा करने के लिए एक तांत्रिक को बुलाया और उसने जो किया वह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
- इतना ही नहीं अस्पताल की मोर्चरी में घंटों तक चल रहा तंत्र और तांत्रिक के अंधविश्वास के इस खेल को पुलिस भी बुत बनकर देखते रही।
- उत्तर प्रदेश के कानपुर से आया अंधविश्वास का हैरान करना देने वाला मामला।
- डॉक्टर ने किया मृत घोषित तो तांत्रिक ने किया जिंदा करने का दावा।
Kanpur: अंधविश्वास का यह हैरान कर देने वाला मामला कानपुर के घाटमपुर गांव का है। जहां खेत में काम करते समय एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया परिजन उसे गंभीर हालत में हैलट अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया लेकिन पंचनामा की प्रतिक्रिया से पहले ही परिजनों ने कुछ ऐसा कर दिया जो हर किसी को हैरान कर देगा।
read more: DSSSB Recruitment 2023: DSSSB के विभिन्न पदों पर निकली वैंकेसी, ऐसे कैसे करें आवेदन
तांत्रिक ने दावा किया
मृत व्यक्ति के पंचनामा की प्रक्रिया के दौरान पर्जन एक तांत्रिक को लेकर अस्पताल पहुंचे। तांत्रिक में दावा किया कि वह मृत व्यक्ति को जिंदा कर सकता है। इतना कहकर हुआ वह मृतक के बगल में लेट गया। इससे भी ज्यादा हैरान कर देने की बात तो यह है की अंधविश्वास के इस खेल को कई घंटे तक पुलिस बुत बनी खड़ी दिखती रही!
मामला बढ़ता देख हरकत में आई पुलिस
जब तंत्रिका के इस खेल को देखने के लिए अस्पताल में लोगों की भीड़ लगने लगी तो पुलिस ने तांत्रिक को शव के पास से खदेड़ा और पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कर सो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा इस मामले के सामने आने के बाद जैन में एक बात आती है कि जहां आज साइंस में इतनी तरक्की कर ली है। वहां तंत्र और तांत्रिक जैसा अंधविश्वास लोगों पर अभी भी हावी है कि वह कुछ भी कर गुजरने को तैयार बैठे हैं।