आईपीएल 2024 के लिए मिनी नीलामी आज यानि 19 दिसंबर को दुबई में हो रही है। बता दे कि टूर्नामेंट का फाइनल मई के अंत में खेला जाएगा। वही IPL की 2024 की शुरुआत मार्च में हो जाएगी।
IPL 2024 Date Time: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के साल 2024 में खेले जाने वाले सीजन के लिए जहां 19 दिसंबर को दुबई में प्लेयर ऑक्शन की प्रक्रिया का आयोजन किया गया है, वही BCCI ने अगले सीजन के शुरू होने की तारीख का भी अपडेट दे दिया है। वही मीडिया रिपोटों के अनुसार, BCCI ने आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी टीम को अस्थायी तारीखें भेजीं हैं। बताया जा रहा है, कि आगामी लोकसभा के आम चुनावों की घोषणा होने के बाद मैचों की अंतिम तारीखों की घोषणा की जाएगी।
आम चुनाव की तारीख के अनुसार होगा शेड्यूल का ऐलान…
भारत में अगले साल आम चुनाव होने है और इसका असर आईपीएल के शेड्यूल पर भी पड़ना तय माना जा रहा है। इसी वजह से पूरा आईपीएल का शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार अगर सब कुछ ठीक रहा तो आईपीएल 2024 का आयोजन 22 मार्च से मई के अंत तक हो सकता है। बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 के लिए विंडो तय कर दी है। ऑक्शन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शेड्यूल को लेकर तैयारी शुरू हो जाएगी। वहीं जहां कुछ देशों के बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर जानकारी दे दी है तो इसमें इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ये साफ कर दिया है कि उसके खिलाड़ी लीग में तब तक भाग ले सकते हैं जब तक कि वे अनफिट न हों या उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में सीरीज ना खेलनी हो।
अब अनकैप्ड भारतीय प्लेयर्स पर बरसेगा पैसा…
आईपीएल के मिनी ऑक्शन से पहले भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने बड़ा कदम उठाया है। बीसीसीआई अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए एक प्रोत्साहन योजना शुरू करने जा रहा है। इस इंटेसिव प्लान का मकसद अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की सैलरी को बढ़ाना है। यदि किसी अनकैप्ड प्लेयर को भारतीय टीम में जगह मिलती है, तो उसे केवल शुरुआती साल में केवल मैच फीस ही मिलती है। अब अनकैप्ड प्लेयर्स इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं, उन्हें इस इंसेटिव प्लान के तहत IPL टीमों की ओर से उन्हें ज्यादा सैलरी मिलेगी।
भारत के बहार होगा IPL…
बता दे कि इस बार लोकसभा चुनावों की वजह से साफ नहीं हो पा रही है कि इस लीग की शुरुआत कब से होगी। ऐसा अनुमान भी जताया जा रहा है, कि पूरा आईपीएल भारत के बाहर खेला जा सकता है।
ये महिला कराएगी आईपीएल का ऑक्शन
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार IPL में खिलाड़ियों की नीलामी मल्लिका सागर कराएंगी। देखा जाए तो IPL इतिहास में पहली बार किसी महिला को ये जिम्मेदारी मिली है। मल्लिका सागर महिला प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआती दो नीलामी में भी ऑक्शनर रह चुकी हैं। मल्लिका आर्ट की दुनिया की एक जानी-मानी हस्ती हैं, और वह कई आर्ट ऑक्शन कंडक्ट कर चुकी हैं।
IPL में पहली नीलामी…
खिलाड़ी.. रकम.. टीम..
- पैट कमिंस 20.50 करोड़ सनराइजर्स हैदराबाद
- रोवमन पॉवेल 7.4 करोड़ रुपये राजस्थान
- हैरी ब्रूक चार करोड़ दिल्ली
- ट्रेविस हेड 6.8 करोड़ रुपये सनराइजर्स हैदराबाद
दांव नहीं खेला…
- राइली रूसोः नीलामी में नहीं बिके…
- करुण नायर: नीलामी में नहीं बिके…
- स्टीव स्मिथ: नीलामी में नहीं बिके…
- मनीष पांडेः नीलामी में नहीं बिके…
पहले सेट में कुल तीन खिलाड़ी बिके। पॉवेल को राजस्थान ने और ब्रूक को दिल्ली ने खरीदा। ट्रेविस हेड को हैदराबाद ने अपने साथ जोड़ा। अब तक पैट कमिंस सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। इस सेट में चार खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगी, लेकिन आगे चलकर ये खिलाड़ी फिर नीलामी में आएंगे और इन पर बोली लग सकती है।