कानपुर संवाददाता- रिज़वान आलम
कानपुर: प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कला वीथिका एवं वृत्त चित्र कानपुर पग पग निशां तेरे का हुआ लोकार्पण सतीश महाना रहे मुख्य अतिथि। सीएसजेएमयू और कानपुर पंचायत के द्वारा आयोजित प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 में कानपुर के योगदान की महागाथा पर आधारित 21 भित्ति चित्रों की कला वीथिका का लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और विवि के कुलपति विनय कुमार पाठक के द्वारा किया गया।
कानपुर के उद्योग तथा बाजारों की भली भांति चित्रण…
कला वीथिका की लोकार्पण के बाद कानपुर पंचायत के द्वारा निर्मित कानपुर के विभिन्न पहलुओं पर बनाया गया वृत्तचित्र कानपुर पग पग निशा तेरे का प्रथम प्रदर्शन विश्वविद्यालय के सभागार में किया गया। कला वीथिका का निर्माण कानपुर विवि के फाइन आर्ट्स विभाग के द्वारा किया गया है।
जिसमें नानासाहेब लक्ष्मीबाई तथा तात्या टोपे इत्यादि के शस्त्र अभ्यास से लेकर क्रांति की योजना, कानपुर में अंग्रेजों के साथ युद्ध तथा नाना साहब के दरबार एवं राज तिलक की गाथा संजोये 21 भित्ति चित्रों को कला वीथिका में प्रदर्शित किया गया है। वहीं वृत्तचित्र कानपुर पग पग निशां तेरे का निर्माण कानपुर पंचायत के संयोजक धर्म प्रकाश के द्वारा किया गया। इस वृत्त चित्र ने कानपुर के पौराणिक, पुरातात्विक ऐतिहासिक दर्शनीय स्थलों के साथ कानपुर के उद्योग तथा बाजारों की भली भांति चित्रण किया गया। इस प्रकार का वृत्त चित्र कानपुर में पहली बार बनाया गया है।
Read more: सभासद के पति पर हमले के आरोपियों को नही पकड़ सकी पुलिस…
अपनी महान गाथा को संजोकर रखने की आवश्यकता…
वहीं कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि रिलीफ म्यूरल के निर्माण को एक ऐतिहासिक कार्य बताया और कहा कि हम सभी को अपनी महान गाथा को संजोकर रखने की आवश्यकता है। क्योंकि यह हम सभी के साथ साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रेरक है। उन्होंने इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक एवम इससे जुड़े हुए लोगों को बधाई दी।
वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि एक विश्वविद्यालय का यह उद्देश्य होता है कि वह अपने अतीत के साथ साथ वर्तमान एवम अच्छे भविष्य की रणनीति तैयार करे और समाज को एक नई दिशा दिखाए। उसी उद्देश्य को लेकर चलने का प्रयास कर रहा हुँ।