भारत में पुलिस की वर्दी का भौकाल तो है ही और अगर पुलिस महिला हो तो सोने पे सुहागा वाली बात हो जाती है. लेकिन अगर यही भौकाल फर्जी हो तब, जी सही कहा क्योकि ऐसा ही कुछ हुआ है उत्तर प्रदेश के देवरिया में जहाँ एक महिला पिछले आठ साल से दरोगा की वर्दी पहनकर आसपास के इलाकों में अपना अधिकार जमा रही थी. यहाँ तक उसने किसी को पता नहीं चलने दिया कि वो असली नहीं बल्कि नकली दरोगा है.
Read More: सपा के गढ़ में CM योगी ने मुलायम सिंह का नाम लेकर कर दिया बड़ा खेल?…..की गोद में खेल रही सपा
महिला दर्जी से नकली वर्दी सिलवाकर घुमा करती थी और वह के लोग उस महिला दरोगा को देखकर सलामी भी देते थे. लेकिन कहते है कि जैसे पुलिस के हाथ लम्बे होते वैसे ही पुलिस की नज़रे भी दूर तक लोगो को पहचान लेती है और एक दिन यही हुआ जब नकली महिला दरोगा बाइके पर सवार हो घूम रही थी वैसे वह के एक थाने के असली पुलिसकर्मी ने उससे जाते हुए देख लिया , जिसके बाद वह कुछ देर सोचने लगा की इस महिला को पहले कभी किसी भी थाने में नहीं देखा. आखिर ये कौन है जिसने नकली पुलिस की वर्दी पहनी हैं. वो तुरंत सारा मामला समझ गया.
Read More: Indian Navy: नौसेना INCET भर्ती परीक्षा नवंबर में, क्या हैं जुड़ी महत्वपूर्ण अपडेट…
खुली पोल, मुकदमा हुआ दर्ज
यूपी के देवरिया में पुलिसकर्मी की नजर सड़क पर बाइक पर बैठकर जाती एक महिला दरोगा पर पड़ी. जिसको पुलिसकर्मी ने कभी थाने में नहीं देखा था. इस कारण उसे शक हुआ. जब उसने महिला को रोका और पूछताछ की तो पता चला कि वो पिछले आठ साल से दरोगा बनकर घूम रही है. ये सारा मामला खुलने के बाद खामपार पुलिस ने उस महिला के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. महिला से बांड भरवाया गया, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया.
केयर टेकर थी निकली दरोगा
जब महिला की पहचान की गयी तो वह निशनिया पैकौली की रजनी दुबे के रूप में हुई है. गुरुवार को जब पुलिस ने भींगारी बाजार से रजनी को दरोगा की वर्दी में देखा तो संदेह हुआ. उन्होंने उसे पकड़ा और पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाए. यहां रजनी ने बताया कि वह कुल 8 सालों से ये वर्दी पहनकर घूम रही है.जबकि पिछले कुछ सालों से वह लखनऊ में घरों में केयर टेकर का काम कर रही थी. गुरुवार को वह छठ के दिन गांव आयी थी और उसने अपने पति को भींगारी बाजार बुलाया था. यहां जब वह अपने पति के साथ बाईक पर बैठकर घर जा रही थी तो उसे पुलिस ने पकड़ लिया.
बरेली में भी फर्जी महिला इंस्पेक्टर और दारोगा
बरेली में भी ऐसा ही एक फर्जी महिला इंस्पेक्टर और दारोगा को भी गिरफ्तार किया गया. जी नकली वर्दी पहनकर गांव में घूम-घूमकर अपना धौंस जमा रहे थे.वह के लोगों के पूछने पर से कहते थे कि उनका चुनाव पुलिस विभाग में हो गया है. और गांववालों ये सुनकर फूल माला पहनाकर उनका सम्मान करते थे . लेकिन जब तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया. बीती रात असली पुलिस ने फर्जी महिला इंस्पेक्टर और दारोगा को धर दबोचा. थ्री स्टार लगाकर गांव पहुंची. मिली जानकारी से थाना सिरौली क्षेत्र के गांव मुगलपुर की रहने वाली युक्ति क्रांति 23 अक्टूबर को थ्री स्टार लगाकर पुलिस पुलिस की फर्जी वर्दी पहनकर गांव पहुंची थी. उसने खुद को यूपी पुलिस में चयनित बताया. जिसपर गांव में दाखिल होते ही लोगों ने फिल्मी स्टाइल में नोटों की और फूलों की माला पहनाकर युक्ति का स्वागत किया.