Maharashtra Government Formation Live Updates:महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई के राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया है इस दौरान एकनाथ शिंदे के साथ राजभवन में देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद रहें।हालांकि महाराष्ट्र मे अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसकी स्थिति अभी पूरी तरह से साफ नहीं हो सकी है लेकिन सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे देवेंद्र फडणवीस का नाम चल रहा है देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने पर अजित पवार ने अपनी सहमति जता दी है।
Read more:Maharashtra में कौन होगा अगला CM ? चुनाव से पहले मुसीबत बने अजित पवार अब निभाने जा रहें बड़ी भूमिका
एकनाथ शिंदे का सीएम पद से इस्तीफा
महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन में सीएम पद को लेकर आज अंतिम फैसला होना है अगर ऐसा नहीं होता है तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो सकता है।शिवसेना विधायक दीपक केसरकर ने एकनाथ शिंदे के सीएम पद से इस्तीफे को लेकर बताया कि,एकनाथ शिंदे ने आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है राज्यपाल ने अगली सरकार के शपथ लेने तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री का पद संभालने के लिए कहा है उन्होंने आज से कार्यवाहक सीएम का कार्यभार संभाला है।
देवेंद्र फडणवीस के दिल्ली दौरे से शुरु हुआ कयासों का दौर
बीते दिन सोमवार को देवेंद्र फडणवीस के दिल्ली दौरे को लेकर कयासों का दौर शुरु हो गया फडणवीस के दिल्ली दौरे को उनकी ताजपोशी से जोड़ा गया लेकिन इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने खुद दिल्ली जाने की वजह बताई उन्होंने बताया कि,दिल्ली दौरा किसी राजनीतिक बैठक के लिए नहीं बल्कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
Read more:Maharashtra: महाराष्ट्र में सरकार का चेहरा तय करना BJP के लिए बड़ी चुनौती; मराठा, ओबीसी या फडणवीस?
एनसीपी नेताओं ने देवेंद्र फडणवीस को दी अपनी सहमति
इस बीच एनसीपी ने इस बात पर अपन सहमति जता दी है कि,अगर देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जाता है तो उन्हें एनसीपी अपना समर्थन देगी जबकि शिवसेना विधायकों का कहना है कि,राज्य में विधानसभा चुनाव एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ा गया इसलिए महायुति की इतनी बड़ी जीत में उनके योगदान को नजरअंदाज करना ठीक नहीं है।महाराष्ट्र भाजपा नेताओं का कहना है कि,महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला पीएम मोदी और संसदीय बोर्ड करेगा लेकिन बैठक से पहले नागपुर में देवेंद्र फडणवीस को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाए जाने के पोस्टर लगा दिए गए हैं इससे चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
Read more:Maharashtra: महाराष्ट्र में सरकार का चेहरा तय करना BJP के लिए बड़ी चुनौती; मराठा, ओबीसी या फडणवीस?
अजित पवार के लिए एनसीपी नेताओं ने लगाए पोस्टर
वहीं इससे पहले बारामती में भी कुछ पोस्टर्स लगे थे जिसमें प्रदेश के अगले सीएम के तौर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष अजित पवार को दिखाया गया था अलग-अलग जगह लगे इन पोस्टर में लिखा गया था कि,अजित पवार का लगातार आठवीं बार विधायक चुनकर आने के लिए अभिनंदन। बड़ी जीत दर्ज करने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने रविवार को पार्टी अध्यक्ष अजित पवार को विधानसभा में पार्टी का नेता चुना।