Jharkhand News : झारखंड में धनबाद के गोविंदपुर केके पॉलिटेक्निक पोस्ट ऑफिस से करोड़ों रूपए की सरकारी राशि में हेराफेरी का मामला सामने आया है.एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.डायरेक्टर ऑफ अकाउंट पोस्ट की रिपोर्ट सामने आने के बाद फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है.डाकघर में सरकारी राशि में हेराफेरी का पहले तो 1 करोड़ 80 लाख रुपये मिसिंग होने की बात निकलकर सामने आई लेकिन जांच के बाद पता चला कि,राशि करीब 10 करोड़ रुपये से अधिक है।
Read more : इस दिन को OTT पर आ रही है ऋतिक-दीपिका की फाइटर…
धनबाद के डाकघर में करोड़ों रुपये का गबन
मामले की जानकारी पर धनबाद के वरिष्ठ डाक अधीक्षक उत्तम सिंह ने कमेटी गठित कर विभागीय जांच शुरू कर दी है,उन्होंने इस फर्जीवाड़े की सीबीआई जांच कराने की भी मांग की है.संबंधित पोस्टमास्टर सुमित सौरभ का तबादला केके पॉलिटेक्निक पोस्ट ऑफिस से झरिया पोस्ट ऑफिस में कर दिया गया है।वरिष्ठ डाक अधीक्षक का कहना है कि,जांच में 4 लोगों के नाम सामने आए है.सभी का ट्रांसफर फिलहाल अन्य पोस्टो ऑफिस में कर दिया गया है ताकि वे वित्तीय गड़बड़ी ना कर सकें.साथ ही उन सभी की आईडी भी ब्लॉक कर दी गई है.मामले की जांच अभी चल रही है.एक करोड़ 80 लाख की गड़बड़ी का अनुमान है,लेकिन कुल कितनी राशि की गड़बड़ी हुई है,इस बात की पूरी जानकारी नही मिल सकी है.उन्होंने कहा कि,50 लाख से ऊपर की गड़बड़ी की जांच सीबीआई करती है.इस गड़बड़ी की जांच की मांग भी सीबीआई से की जाएगी।
Read more : राम मंदिर में सबसे अधिक दान देने वाले उद्योगपति गोविंदभाई ढोलकिया को BJP ने बनाया राज्यसभा उम्मीदवार
CBI करेगी गबन की जांच!
जांच में उप डाक घर के प्रभारी सहायक पोस्ट मास्टर सुमित सौरभ कुमार,परितोष लकड़ा, शंकर भाटिया और भरत प्रसाद रजक की मिली भगत सामने आई है।जांच के दौरान कई और मामले सामने आए हैं जिसमें 20 लाख रुपए की रिकवरी भी की गई है.इसके बाद चारों का तबादला कर दिया गया है.बताया जा रहा है कि,मामले की जांच में कई और कर्मचारी भी नप सकते हैं जिसके बाद डाक विभाग में हड़कंप मच गया है।वहीं इस मामले में धनबाद के वरिष्ठ डाक अधीक्षक उत्तम सिंह ने बताया कि,कमेटी गठित कर मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी है गबन की सीबीआई जांच भी कराई जाएगी.साथ ही संबंधित पोस्टमास्टर सुमित सौरभ का तबादला केके पॉलिटेक्निक पोस्ट ऑफिस से झरिया पोस्ट ऑफिस कर दिया गया है।
Read more : मराठा आंदोलनकारी ने महाराष्ट्र सरकार को चेताया,कहा- “अनशन के दौरान मेरी मौत हो जाती है, तो”..
गबन का खुलासा होने पर डाक विभाग में हड़कंप
जांच में उप डाकघर के प्रभारी सहायक पोस्ट मास्टर सुमित सौरभ कुमार, परितोष लकड़ा, शंकर भाटिया और भरत प्रसाद रजक की संलिप्तता सामने आई है. जांच के उपरांत कई और लोगों के नाम सामने आ सकते हैं. हालांकि कुल गबन राशि में से 20 लाख रुपए की रिकवरी कर ली गई है. चारों पोस्ट ऑफिस के कर्मियों का तबादला कर दिया गया है. पूरे मामले में और कई कर्मचारी नप सकते हैं.वहीं इतनी बड़ी राशि के गबन का खुलासा होने के बाद डाक विभाग में हड़कंप मच गया है. गोविंदपुर केके पॉलिटेक्निक उप डाकघर में कई प्रकार की चर्चा हो रही है.सभी पदाधिकारी और कर्मचारी सावधान हो गए हैं,अब देखने वाली बात यह होगी कि जांच में और कौन-कौन से नए चेहरे बेनकाब होंगे।