बस्ती संवाददाता: मोहम्मद टीपू
Basti: बस्ती जनपद के जिला अस्पताल में बने मोर्चरी का एक सप्ताह से डीप फ्रीजर खराब हैं। ऐसे में अज्ञात शव व उपचार के दौरान हुई मौत के बाद शव को रखने में यहां परेशानी आ रही है। जो भी यहां शव आ रहे है उन्हें पुलिस लाइन में बने मोर्चरी में रखा जा रहा है। आपको बता दे कि जिला अस्पताल के मर्चरी के फ्रीजर में तीन शव को रखने की व्यवस्था है। अज्ञात शव की शिनाख्त के लिए 72 घंटे शव को मर्चरी में रखा जाता है।
Read More: Aligarh: जेल में बंद कैदियों के बच्चों को जेल प्रशासन ने दिखाई नुमाइश,बच्चों ने झूले भी झूले
फ्रीजर खराब होने के कारण मर्चरी पर ताला लगा
उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाता है। एक सप्ताह से फ्रीजर खराब होने के कारण मर्चरी पर ताला लगा दिया गया। यहां आने वाले शवों को पुलिस लाइन स्थित मोर्चरी में भेजा जा रहा है। एक सप्ताह में एक शव आया था जिसे पुलिस लाइन के मोर्चरी में भोजा गया है। जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. विकास सोनकर ने बताया कि डीप फ्रीजर खराब है। स्थानीय इंजीनियर को बुलाकर बनवाने की कोशिश की गई लेकिन बन नही पाया।
महानिदेशालय को पत्र लिखा
इसको बदल कर नया डीप फ्रीजर लगवाने के लिए महानिदेशालय को पत्र लिखा गया है। वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर यहां आने वाले शवो को पुलिस लाइन स्थित मोर्चरी भिजवा दिया जा रहा है। बहरहाल जिला अस्पताल में स्थित मर्चरी में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए विंडो एसी लगवाया गया है।
Read More: महागठबंधन की जनविश्वास रैली में पीएम मोदी पर जमकर बरसे Lalu Yadav