औरैया संवाददाता- जाहिद अख्तर
औरैया: कल शाम से गायब 19 वर्षीय युवक का शव पास के खेत में मिला जिसके बाद परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या की आशंका जताई। वही घटना की जानकारी और गायब होने की सूचना परिजनों द्वारा शाम को पुलिस को दी गई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था। बता दे कि रात भर परिजनों ने युवक की खोजबीन जिसके बाद भी युवक को कोई पता नहीं मिला।
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह पाइप बिछा रही लेवर ने पेड़ के नीचे शव पड़ा देखा जिसकी सूचना गांव मे आग की तरह फैली पुलिस को जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक समेत कई थानों की फोर्स घटना स्थल पर पहुचीं वही परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
बता दे कि मामला औरैया थाना क्षेत्र बेला के सुनी खेड़ा गांव का है। युवक दिल्ली में रहकर नौकरी करता था। लगभग सात आठ दिन पहले ही सत्यम के ऊपर भोगना थाने में गुमशुदगी एवं अपहरण का मुकदमा लिखा गया था। गुमशदी का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसकी तालाश जारी की। जिसके बाद पुलिस ने एक महिला को भी युवक के साथ गिरफ्तार किया था।
घर वापस नहीं पहुंचा…
मामला बेला थाना क्षेत्र की सुनी खेड़ा गांव का है, जहां सत्यम चौहान उम्र 19 वर्षीय शाम को अपने घर से सौंच क्रिया के लिए खेतों की ओर निकला था, लेकिन युवक शौंच क्रिया के बाद से घर वापस नहीं पहुंचा। जिसके बाद परिजनों को चिंता हुई। पिता राजेंद्र को घर से पता चला की सत्यम सौंच क्रिया के लिए गया था। काफी देर होने बाद पिता उसकी खोजबीन करना शुरु किया। परिजनों द्वारा खोज करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला।
परिजन थानें में दर्ज कराई गुमशदी…
जिसके बाद बेला थाना पुलिस को सत्यम की गायब होने की सूचना दी गई पुलिस द्वारा सत्यम का मोबाइल सर्वीलांस पर लगाया गया पुलिस एवं परिजन तलाश कर रहे थे। इस दौरान गांव में पानी की पाइप लाइन बिछाने वाले मजदूर ने एक शव खेत मे पड़ा देखा। जिसके बाद यह बात गांव में आग की तरह फैल गई। जब गांव के लोगों ने जाके देखा तो वह सत्यम की लाश थी।
बता दे कि सत्यम की गले में दुप्पटा पड़ा हुआ था। इस पूरी घटना की जानकारी बेला थाना पुलिस को दी गई। सचना के बाद पुलिस एवं जिले के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर कर जांच में जुटे गए। वहीं इस घटना के बाद से सत्यम के पिता ने गांव के ही लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस परिजनों की तहरीर पर घटना की जांच करने में जुटी है।
औरैया पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया एक मामला और प्रकाश में आया है। सत्यम चौहान दिल्ली में रह कर काम करता था और सात आठ दिन पहले भोगना थाने में सत्यम के खिलाफ एक गुमशुदगी एवं अपहरण की घटना लिखी गई थी। इनके साथ एक महिला भी थी लेकिन दोनों एक ही गांव के होने के नाते कोई करवाई नही हुई थी। बाकी जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आज संकलन इकठ्ठा करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया…
पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि बेला थाना क्षेत्र के ग्राम सोनी खेड़ा में कल रात को 12:30 बजे के करीब एक परिवार ने सूचना दी थी कि उनका बेटा सत्यम चौहान शाम को 7:30 बजे घर से शौच करने के लिए गया था। इसके बाद से वह वापस नहीं आया। इसके बाद परिजनों की चिंता होने लगी। परिजनों ने सत्यम की काफी खोजबीन की, लेकिन युवक का कोई पता नही चला। काम कर रहे एक मजदूर ने शव को पड़ा देखा। जिसके बाद उसने शव की सूचना गांव दी। मौक पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि वह शव सत्यम का है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पंचायत नामा भरके पोस्टमार्टम के लिए अस्पताला भेज दिया। म़ृतक के परिवार की तहरीर के आधार पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करके साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई करेगी। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।