Bhole Baba: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान हुए दर्दनाक हादसे से हर कोई सिहर उठ चुका है.हाथरस के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलरई गांव में भोले बाबा का सत्संग आयोजित हुआ था लेकिन बाबा के सत्संग को सुनने पहुंची लाखों लोगों की भीड़ को ये कहां मालूम था कि,सत्संग में मौत उनका इंतजार कर रही है.हाथरस में हुए इस दर्दनाक हादसे में 123 लोगों की मौत हो गई है जबकि अभी भी कई लोग गंभीर रुप से घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और अस्पताल में घायलों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना.इस दर्दनाक हादसे की जांच के लिए सीएम के आदेश में कमेटी गठित कर दी गई है जिसकी अध्यक्षता रिटार्यड जज करेंगे.सीएम योगी ने साफ कहा है कि,जांच की रिपोर्ट सामने आने के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसको कड़ी सजा दी जाएगी।
Bhole Baba:विश्व विजेता टीम से PM मोदी ने की मुलाकात,शाम को मुंबई में विक्ट्री परेड निकाला जाएगा
पुलिस कांस्टेबल से बन गया भोले बाबा
आखिर कौन है बाबा नारायण सरकार हरि उर्फ भोले बाबा उर्फ सूरजपाल सिंह जाटव जिसके सत्संग ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली.बाबा को सुनने और जानने के बाद लोगों को हैरानी होती है कि…यूपी पुलिस में एक मामूली सा कांस्टेबल अचानक एक रोज इतना बड़ा बाबा कैसे बन गया जिसके लाखों की संख्या में अनुनायी बन गए.इन सवालों का जवाब हम आपको देंगे अपनी इस रिपोर्ट में जिसमें सूरजपाल के अतीत की वो सारी बातें होंगी जिनसे अब तक पर्दा नहीं हट सका है.
सूरजपाल सिंह जाटव कभी यूपी पुलिस का एक सिपाही हुआ करता था.इस दौरान लंबे समय तक उसकी पोस्टिंग लोकल इंटेलिजेंस यूनिट एलआईयू में रही लेकिन नौकरी के दौरान उसके ऊपर यौन शोषण का आरोप लगा और उसको गिरफ्तार कर लिया गया इसके बाद उसको जेल जाना पड़ा और उसकी नौकरी चली गई लेकिन जेल में रहते हुए उसे ज्ञान मिला और जेल से बाहर आकर वो बाबा बन गया।
यौन शोषण मामले में जा चुका जेल
जेल से बाहर आकर यौन शोषण का आरोपी भोले बाबा सत्संग करने लगा और घर से प्रवचन की शुरुआत करके धीरे-धीरे मोहल्ले-मोहल्ले जाकर प्रवचन देने लगा और देखते ही देखते उसके चाहने वाले और प्रवचन को सुनने वालों की संख्या बढ़ती चली गई.बाबा ने सत्संग के दौरान कभी अपनी नौकरी जाने की बात नहीं कही.बाबा को अक्सर अपने प्रवचन में ये कहते सुना गया कि,उसको भगवान के दर्शन होने के बाद खुद ही उसने नौकरी से वीआरएस ले लिया.भोले बाबा के ऊपर केवल एक यौन शोषण का आरोप नहीं बल्कि उसके ऊपर 5 अन्य मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.इसमें एक-एक केस उत्तर प्रदेश के आगरा,इटावा,कासगंज,फर्रुखाबाद और राजस्थान के दौसा में दर्ज हुआ है।
Bhole Baba:Hathras Stampede: यहां छिपे है भोले बाबा…पूरी रात आश्रम पर पुलिस का पहरा; बाबा नजरबंद, प्रशासन अलर्ट
यूपी के अलावा अन्य राज्यों में भी है ख्याति
भोले बाबा को देखकर कभी कोई नहीं कह सकता कि,वो सत्संग में प्रवचन देता और उपदेश देता क्योंकि दूसरे बाबाओं की तरह ना ही वो भगवा वस्त्र पहनता और ना ही लंबे बाल और दाढ़ी रखता.भोले बाबा हमेशा सफेद सूट में ही नजर आता.58 वर्षीय सूरजपाल सिंह जाटव मूलरुप से कासगंज जिले के बहादुर नगर गांव के एक दलित परिवार से है.ये गांव हाथरस से 65 किमी दूर है.
गांव के लोग बताते हैं बाबा शादीशुदा हैं लेकिन उनकी कोई संतान नहीं है.नौकरी से हटाए जाने के बाद उन्होंने अपना नाम भोले बाबा रख लिया जबकि उनकी पत्नी को लोग मातोश्री के नाम से जानते हैं।गांव के लोगों का ये भी कहना है धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश के अलावा बाबा की ख्याति अन्य राज्यों में भी फैलने लगी उनको सुनने के लिए अलग-अलग राज्यों से उनके भक्त आते हैं यूपी के अलावा बाबा के भक्त राजस्थान,हरियाणा,उत्तराखंड और दिल्ली में भी मौजूद हैं.इन सभी राज्यों से लोग सत्संग में बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं।
Bhole Baba:Rampur में भीषण सड़क हादसा: हज से लौट रहे तीन बेटे और पिता समेत पांच की मौत