बिहार संवाददाता- Abhiranjan…
नालंदा जिला के राजगीर थाना क्षेत्र के बराकर गांव में घरेलू विवाद में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । इसी साल अप्रैल माह में शादी हुई थी । मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतिका रुदल मांझी की 19 वर्षीय पत्नी मांगो देवी है। परिजन सिद्धेश्वर मांझी ने बताया कि दहेज में बाइक और रुपए की बार-बार मांग की जाती थी । इस बात को लेकर पति-पत्नी में अकसर विवाद हुआ करता था ।
पड़ोसियों ने घटना की जानकारी मायके वालों को दी…
इसी विवाद के कारण पति और ससुराल के परिवारों ने मिलकर गला दबाकर हत्या करने के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए शव को फंदे से लटका कर परिवार के सभी सदस्य गांव छोड़कर फरार हो गया। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी मायके वालों को दिया। मायके वाले गांव पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी । पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ से सदर अस्पताल भेज दी। जबकि गांव में चर्चा है कि पति-पत्नी के विवाद में महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है।
मोटे अनाज वयंजन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन…
बाढ़ मोटे अनाज वयंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रतियोगिता में भाग ले रहीं प्रगतिशील महिलाओं को मोटे अनाज के पोषण गुणों के बारे में विस्तृत परिचर्चा की गयी। मोटे अनाज के सेवन से विभिन्न प्रकार के रोगों का उपचार किया जा सकता है। इसमें विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व पाये जाते हैं जैसे जिंक, पोटैशियम, फाइबर, प्रोटीन इत्यादि। इसके सेवन से कोलेस्ट्रोल नियंत्रण, बच्चों में मानसिक विकास, दिल को स्वस्थ रखना तथा डायबिटीज को नियंत्रण होता है।
विभिन्न गाँवों से 30 प्रतिभागियों…
इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के मोटे अनाजों का व्यंजन बनाया गया जिसमें मुख्यतः चीना का खीर, चीना का टिक्की, मड़ुआ का लड्डु, केक, नमकीन, रोटी, पुआ इत्यादि है। इस कार्यक्रम में विभिन्न गाँवों से 30 प्रतिभागियों ने विभिन्न व्यंजनों के साथ भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान पर बबीता देवी, ग्राम-पैनाल, पटना द्वितीय स्थान रिंकु कुमारी, ग्राम-जमनीचक, बाढ़, पटना एवं तृतीय स्थान पर उशा देवी ग्राम-छोटी जमनीचक, बाढ़, पटना रहीं। केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉo रीता सिंह ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया साथ ही साथ भविष्य में इन मोटे अनाजों को अपने रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल करने के लिए अह्वान किया।