बिहार (नवादा): संवाददाता – अनिल शर्मा
नवादा। नवादा बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने अपने पुलिस अधिकारियों से अपराधियों को दौड़ाने की बात कहते है पर अपराधी ही उनकी पुलिस को दौड़ा रही है और हमले कर रही है। इस कड़ी में नवादा में अवैध बालू खनन और परिवहन की सूचना पर छापेमारी करने पहुंचे पुलिस अधिकारी को बालू लदे ट्रैक्टर चालक ने रौंद दिया। गंभीर हालत में सब-इंसपेक्टर (SI) को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती रेफर कर दिया।
मुखबिर की सूचना पर पहुंचे एसआईः

मामला नवादा जिले के थाली थाना क्षेत्र के कोरियाना गांव से जुड़ा है। सूत्रों की मिली जानकारी के मुताबिक थाली थाना में तैनात एसआई ललन प्रसाद को गुप्त सूचना मिली थी, कि अवैध रूप से बालू का खनन और परिवहन जारी है। जिसके बाद एसआई ललन प्रसाद ने अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दो ट्रैक्टर को हाथ देकर रोकने की कोशिश किया। अवैध बालू लेकर जा रहा ट्रैक्टर चालक रोकने के बजाय दारोगा पर ही ट्रैक्टर चढ़ाते हुए फरार हो गया। जिसके बाद दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए।
Read more: वीरगति को प्राप्त हुए सभी शहीदों की सूची तैयार कर स्थापित की जाएंगी उनकी मूर्तियां..
ट्रैक्टर चालक की तालाश में जुटी पुलिसः
वहीं इस घटना के एक्शन में आई थाली थाना की पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर भाग रहे बालू लदे दो ट्रैक्टर को पकड़ा, पर दोनों ट्रैक्टर के चालक ने अपनी अपनी वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर को जब्त किया। पुलिस ने जब्त दोनो ट्रैक्टर को थाने ले आयी। वहीं पुलिस ने दो बालू माफिया को भी अपने हिरासत में लेकर गहन पूछ ताछ में जुट गई है। थाली थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया की जब्त बालू लदे दो ट्रैक्टर पर मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश में पुलिस जुट गई है ।