Gwalior Airport News:मध्य प्रदेश के सबसे बड़े एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभारंभ कर दिया है.ये एयरपोर्ट देश का पहला ऐसा एयरपोर्ट है जो अयोध्या एयरपोर्ट के बाद सबसे कम समय में बना है.एयरपोर्ट को सिर्फ 16 महीनों में बनाकर तैयार किया गया है.इसको अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है।ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया टर्मिनल में लोकल फॉर वोकल को प्रमोट किया गया है.एयरपोर्ट के बाहर राजमाता सिंधिया की विशालकाय प्रतिमा भी लगी है.एयरपोर्ट के अंदर चंदेरी के बुनकरों के आर्ट वर्क के अलावा वीआईपी लाउंज की दीवारों पर ग्वालियर की कला एवं संस्कृति की झलक भी दिखाई देती है.जिनमें ग्वालियर का किला, ग्वालियर का गुरुद्वारा, मितावली पडावली की कला, तानसेन की संगीत साधना की झलक देखने को मिलती है.इसके साथ-साथ जय विलास पैलेस आदि ऐतिहासिक महत्व की इमारतों की पेंटिंग प्रदर्शित की गई है.ग्वालियर एयरपोर्ट का अद्भुत नजारा देखकर आप भी मंत्रगुग्ध हो जायेंगे।
Read More:‘आजमगढ़ आज विकास का नया अध्याय लिख रहा’PM Modi की यूपी से हुंकार
ग्वालियर में हवाई सेवा का इतिहास
ग्वालियर में हवाई सेवा का इतिहास आजादी से पहले का है.यहां पहले तिघरा बांध जिसे डायमंड लेक के नाम से जाना जाता था,उस जगह से सी प्लेन उड़ते थे.जिनमें यहां पर फ्यूल भरा जाता था.उसके बाद ग्वालियर के महाराजपुरा में सिविल एयरपोर्ट का निर्माण हुआ और अब इसका विस्तार करके 1400 एकड़ जमीन में नया एयरपोर्ट टर्मिनल बनकर तैयार हो गया है.जिसमें एयर बस बोइंग आदि प्लेन के उड़ान भरने की क्षमता है.इस एयरपोर्ट की पहली झलक जिसने भी देखी वो देखता ही रह गया.अब ग्वालियर शहर देश के अन्य प्रमुख शहरों से जुड़ गया है,इनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु , अहमदाबाद, अयोध्या, इंदौर, हैदराबाद, और कोलकाता शामिल है।
Read More:पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से Shravasti Airport का किया उद्घाटन
पीएम मोदी समेत कई नेताओ ने दी बधाई
नए एयरपोर्ट के शुभारंभ के बाद अब जल्द ही यहां से इंटरनेशनल उड़ानें भी शुरू हो जाएंगी.जिनमें दुबई, बैंकॉक आदि विदेशी शहरों के लिए फ्लाइट की शुरुआत की जाएगी.एयरपोर्ट टर्मिनल के शुभारंभ पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने शुभकानाएं दी.नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस ड्रीम प्रोजेक्ट के पूरे होने पर खुशी जाहिर की है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रिकॉर्ड टाइम में तैयार किये गए ग्वालियर के राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट टर्मिनल का अपने भाषण में जिक्र करते हुए इसकी सराहना की।