रावण दहन : आज पूरे देश में दशहरा की धूम है। विजयादशमी को लेकर पूरे देश में अलग ही रौनक है। कहा जाता है, कि आज के ही दिन बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी। वही विजयादशमी के इस मौके पर इस बार इस दिन देश में जगह-जगह रावण दहन किया जाएगा, इसके साथ जिसकी तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी है। बता दें कि इस बार देश में सबसे बड़े रावण के पुतले का दहन हरियाणा के पंचकूला में किया जाएगा। वहीं दशहरे से पहले ही लोग रावण के इस पुतले को देखने के लिए पंहुचने लगे हैं, पंचकूला में तीन दिवसीय दशहरे का कार्यक्रम तीन दिन का रखा गया है।
Read more : श्रद्धालुओ भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक महिला की मौत, 18 लोग घायल
Read more : श्रद्धालुओ भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक महिला की मौत, 18 लोग घायल
देश के सबसे बड़े रावण का दहन..
बता दें कि अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक पर्व दशहरा, जिसे विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है। वहीं दशहरा नवरात्रि के बाद मनाया जाता है।वहीं पंचकूला में इस बार 177 फीट का रावण बनाया गया है, इसके साथ ही इस रावण के पुतले को बनाने में करीब 20 लाख रुपये का खर्च आया है, इसकी सबसे खास बात यह है कि साल 2018 के बाद ये दूसरा मौका होगा, जब देश के सबसे बड़े रावण का दहन पंचकूला में किया जाएगा। वहीं दशहरा समारोह का आयोजन श्री माता मनसा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट (दशहरा कमेटी) और श्री आदर्श रामलीला ड्रामाटिक क्लब की ओर से किया जा रहा है।
Read more : खेत में युवक का कटा मिला सिर…
177 फीट ऊंचा रावण तैयार किया गया…
जानकारी के मुताबिक पंचकूला के सेक्टर 5 में 177 फीट ऊंचा रावण तैयार किया गया है । बता दें कि 2018 के बाद ये दूसरा मौका होगा, जब देश के सबसे बड़े रावण का दहन पंचकूला में किया जाएगा । वहीं इस रावण के पुतले को क्रेनों की मदद से खड़ा कर दिया गया है। जिसे देखने के लिए लोग दशहरे से पहले ही आना शुरू हो गए है। वहीं इस रावण को बनाने में 25 कारीगर बीते तीन महीने से लगे हुए थे।
Read more : सर्द मौसम की वजह से हवा में प्रदूषण बढ़ा, इन शहरों का हाल हुआ खराब
पिछले 35 सालों में रावण बना रहे हैं…
रावण के इस पुतले को बनाने में करीबन 25 क्विंटल लोहा, 500 बांस के टुकड़े, 3000 मीटर लंबा मैट, 3500 मीटर कपड़ा और 1 क्विंटल फाइबर से रावण का चेहरा तैयार किया है।इसके अंदर इको फ्रेंडली पटाखे लगाए हैं, जोकि आकर्षण का केंद्र रहते हैं, इन्हें तमिलनाडु से मंगवाया है। रावण पूरी तरह से इको फ्रेंडली है और रिमोट के जरिए इस रावण का दहन किया जाएगा। वहीं बराडा गांव से तेजिंदर सिंह राणा जिन्हें लोग प्रधान वाले रावण के नाम से भी जानते हैं, वे पिछले 35 सालों में रावण बना रहे हैं। तेजिंदर राणा ने दुनिया का सबसे ऊंचा रावण 221 फुट साल 2019 में चंडीगढ़ के धनास गांव में तैयार करवाया था जिसे देखने के लिए 2 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे थे, इस रावण का निर्माण भी उनके द्वारा ही किया गया है।
Read more : गाजियाबाद मे बदमाशों के हौसले बुलंद, युवक को चाकू घोंप किया घायल, मौत
2019 में चंडीगढ़ के धनास गांव में बनाया गया था सबसे बड़ा रावण
बराडा गांव से तेजिंदर सिंह राणा पिछले 35 सालों से रावण बना रहे हैं। बता दें कि राणा ने दुनिया का सबसे ऊंचा रावण 221 फुट साल 2019 में चंडीगढ़ के धनास गांव में तैयार करवाया था