Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का ससमय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे सभी दलों की तैयारियां भी जो पकड़ती हुई दिखाई दे रही है. बीते दिन भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है.जिसमें 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. राजधानी दिल्ली में 5 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. साथ ही चार सांसदों के टिकट काटे गए है. उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी चुनावी मैदान में होंगे. वहीं पूर्व विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज की बेटी बासुरी स्वराज को टिकट दिया गया है.
Read More: बारात में डांस के दौरान DJ में उतरा करंट,2 बराती सहित तीन की मौत,मचा कोहराम
पांच सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान
भाजपा ने दिल्ली में पांच सीटों के लिए जिन उम्मीदवारों का ऐलान किया है, उनमें चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी, नई दिल्ली सीट से बांसुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली सीट से कमलजीत सहरावत और दक्षिण दिल्ली सीट से रामवीर सिंह बिधूड़ी शामिल हैं. भाजपा ने इस बार सीटिंग एमपी मीनाक्षी लेखी के बदले बांसुरी स्वराज को उम्मीदवार बनाया है. वहीं दिल्ली में इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे है. गठबंधन के तहत नई दिल्ली की सीट आप के कोटे में है.
सुषमा स्वराज की बेटी को मैदान में उतारा
बात करें मौजूदा नई दिल्ली विधानसभा सीट की तो वहां से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल विधायक है. इस सीट पर इस बार वे लगातार तीसरी बार जनता का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. अगर लोकसभा सीट की बात करें तो नई दिल्ली लोकसभा सीट पर साल 2014 से भाजपा का कब्जा है. नई दिल्ली की संसदीय सीट पर भाजपा का प्रभाव जनसंघ के समय से ही रहा है. इस संसदीय सीट पर पेशे से वकील मीनाक्षी लेखी ने दो बार से चुनाव जीतने में कामयाबी हासिल की है. लेकिन इस बार भाजपा ने उन्हें इस सीट से टिकट न देकर पूर्व विदेश मंत्री और सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को मैदान में उतारा है.
दोनों दलों के लिए मुकाबला हुआ कठिन
दोनों दलों के लिए इस बार का मुकाबला काफी ज्यादा कठिन होने वाला है. दोनों दलों के उम्मीदवारों के लिए जीत हासिल करना इतना आसान नहीं है. इस सीट का मुकाबला दोनों ही दलों के लिए काफी कठिन होने वाला है. ऐसा इसलिए कह सकते है, क्योंकि आप प्रत्याशी सोमनाथ भारत दिल्ली की राजनीति में अपने दम पर खुद का रसूख बनाया है.वे अन्ना आंदोलन में हिस्सेदारी के बाद राजनीति में आये और तभी से दिल्ली के अति सम्भ्रांत विधानसभा सीट मालवीय नगर से विधायक हैं. काफी बार वे पारिवारिक कारणों से सुर्खियों में आए, लेकिन उन्होंने उसका असर अपनी राजनीतिक करियर पर नहीं पड़ने दिया.
बांसुरी और सोमनाथ भारतीय राजनीति के युवा नेता
अब बात करें अगर बांसुरी स्वराज की तो वो भाजपा की दिवगंत कद्दावर महिला नेता सुषमा स्वराज की बेटी है. उनको राजनीतिक विरासत मिली हुई है. बांसुरी एक अच्छी वक्ता हैं और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिसनर वकील हैं.वह नुपुर शर्मा के विवादित बयान पर सुप्रीम कोर्ट में केस को प्रभावी तरीके से रखकर सुर्खियों में रही हैं. साथ ही बीजेपी ने उन्हें टिकट देकर प्रत्याशी बनाया है. खास बात यह है कि बांसुरी और सोमनाथ भारतीय राजनीति के युवा नेता हैं.
Read More: Delhi-UPमें झमाझम बारिश,जानें आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल?