Lucknow Rain: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया. बारिश का पानी विधानसभा भवन तक में घुस गया, जहां मॉनसून सत्र चल रहा था. कर्मचारियों को पैंट उठाकर अंदर जाते हुए देखा गया. विधानभवन मार्ग पर कई फीट पानी भर गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. विधान परिषद और विधानसभा दोनों के सत्र चल रहे थे और सभी विधायक भी अंदर मौजूद थे. विधानसभा के मुख्य व्यवस्था अधिकारी के कमरे और बेसमेंट में भी पानी भर गया था.
Read More: Bihar: सुपौल के प्राइवेट स्कूल में 6 साल का बच्चा बंदूक लेकर पहुंचा..कक्षा तीन के छात्र को मारी गोली
नगर निगम के कार्यालय की छत हुई लीक
लखनऊ में इस मूसलाधार बारिश ने शहरवासियों को उमस भरी गर्मी से तो राहत दी, लेकिन जनजीवन को काफी प्रभावित कर दिया. शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. बारिश का पानी विधानसभा परिसर में भी भर गया, और लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) के कार्यालय की छत भी लीक हो गई. बजट सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में पानी भरने से विधायकों और कर्मचारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बारिश की वजह से उनका आना-जाना भी बाधित हुआ.
विधायकों और कर्मचारियों को जलभराव के कारण कठिनाइयों का सामना
नगर निगम कार्यालय में भी पानी घुस गया और छत लीक होने की वजह से जलभराव की स्थिति बन गई. जलभराव के बीच विधायक हॉल से बाहर निकलते नजर आए, जबकि कर्मचारी वायपर और मशीनों से पानी निकालने का प्रयास कर रहे थे. लगातार बारिश का पानी अंदर जा रहा था, जिससे स्थिति और खराब हो गई थी. एक विधायक ने बताया कि वे दो घंटे तक कार में रहे और फिर पायजामा उठाकर अंदर आए, लेकिन पानी देखकर सन्न रह गए.
सीएम आवास में भी पानी भर गया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आवास भी इस बारिश से अछूता नहीं रहा. वहां भी लबालब पानी भर गया और गाड़ियां गुजरती नजर आईं. नगर निगम मुख्यालय में पानी भर जाने के कारण अधिकारी और कर्मचारी किसी तरह दफ्तर से निकले. पूरा विधानसभा (Vidhan Sabha) का निचला तल पानी से भर गया था, जिससे दोनों सदनों में सैंकड़ों की संख्या में मौजूद विधायक भी प्रभावित हुए. मुख्यमंत्री आवास के बाहर पार्क रोड पर जबरदस्त पानी भरा था, और सिविल अस्पताल रोड पर भी जलभराव हो गया था. जलभराव से बंद हुई गाड़ियों को पैदल घसीटकर लोग ले जाते दिखे.
Read More: Rao IAS coaching center की लाइब्रेरी में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत,HC ने उठाए गंभीर सवाल
नगर निगम कार्यालय में पानी भरने का वीडियो वायरल
नगर निगम कार्यालय में भरे पानी का एक कर्मचारी ने वीडियो बनाया, जो वायरल हो गया. मूसलाधार बारिश के बीच नगर निगम मुख्यालय में पानी भरने की घटना ने अधिकारियों और कर्मचारियों को परेशानी में डाल दिया. किसी तरह दफ्तर से निकले अधिकारी और कर्मचारी इस घटना से हैरान रह गए. इस घटना ने नगर निगम और शहर की जल निकासी व्यवस्था की कमी को उजागर किया है.
जल निकासी व्यवस्था की खुली पोल
लखनऊ की इस मूसलाधार बारिश ने शहर की बुनियादी संरचना और जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी है. इस घटना ने यह सवाल उठाया है कि क्या हमारे शहर बारिश के लिए तैयार हैं? जलभराव की इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं से निपटा जा सके.