Rajiv Gandhi’s birth anniversary : 20 अगस्त यानी आज हमारे देश के भारत रत्न और सबसे युवा पुर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का 79वीं जयंती मनाई जा रही है। वहीं पुर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी एक युवा नेता बने थे, साथ ही दुनिया के उन युवा राजनेताओं में से एक हैं जिन्होंने सरकार का नेतृत्व किया था। बता दे कि आज पुरा देश उनको याद कर रहा है वहीं Congressपार्टी द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में Congressपार्टी के कई दिग्गज नेता और गांधी परिवार के सदस्य मौजूद रहते हैं।बता दे कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सोनिया गांधी तक ने इस मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की है साथ ही पीएम मोदी ने ट्वीट करके राजीव गांधी को याद किया और उन्होंने लिखा की पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर मेरी श्रद्धांजलि।
वीर भूमि जाकर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की

आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उनको सबसे पहले सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने वीर भूमि जाकर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।वहीं इस मौके पर खड़गे ने कहा कि राजीव गांधी देश के लिए महान सपूत थे साथ ही उन्होने ये भी कहा की वह ऐसे नेता थे जिन्होंने लाखों देशवासियों के भीतर नई आशा जगाई थी।
Read more: भारत के सबसे युवा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती आज
राहुल गांधी ने किया पिता को याद
कांग्रेस नेता और राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी ने भी पिता की जयंती पर उन्हें याद किया। वहीं राहुल गांधी लद्धाख में हैं और यहां पर राजीव गांधी की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में आज सुबह उन्होंने हिस्सा भी लिया है।

आपको बता दे कि पिता को याद करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मुझे याद है कि जब मैं बहुत छोटा था, मेरे पिता पेंगोंग त्सो से वापस आए और मुझे वहां की झील की तस्वीरें दिखाईं और उन्होंने मुझे बताया कि यह धरती की सबसे खूबसूरत जगह है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मुझे लद्दाख जाना था लेकिन कुझ वजहों से मैं नहीं जा पाया था। लिहाजा अब मैंने यहां लंबे समय तक रुकने का फैसला लिया है। मैं नुब्रा घाटी और कारगिल भी जाऊंगा।