मैनपुरी संवाददाता- अमरजीत सिंह
मैनपुरी: थाना क्षेत्र बेवर के अंतर्गत पीएचसी मानपुर हरी पर तैनात महिला स्वास्थ्यकर्मी का शव उसके किराए के मकान में लटकता मिला।ड्यूटी से लौटे पति के घर पहुंचने पर मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
कस्बा बेवर के टीचर्स कॉलोनी में सुष्मिता 26 वर्ष अपने पति अनिल के साथ किराये के मकान में रहती थीं।दोनों पति पत्नी स्वास्थ्य विभाग में सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी)के पद पर शीलवन्त तथा विनोदपुर में तैनात थे।शनिवार को सुष्मिता अपनी ड्यूटी से लौटकर घर आई और उन्होंने कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी।
ढाई बजे के लगभग जब उनके पति घर पहुंचे तो अंदर से दरवाजा न खुलने पर आसपास लोगों को बुलाया।जब कमरा नहीं खुला तो लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देकर कमरे का दरवाजा तोड़ दिया गया।कमरे में सुष्मिता का शव लटकता मिला।पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर लिखापढ़ी के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
अप्रैल माह में हुई थी सुष्मिता की शादी…
मृतका सुष्मिता छिबरामऊ की रहने वाली थी,अप्रैल माह में दौसा राजस्थान निवासी अनिल से उसकी शादी हुई थी।पांच माह में ही अचानक सुष्मिता को क्या हुआ जो वह फांसी के फंदे पर झूल गयी और उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
पति द्वारा दी गयी ये जानकारी…
मृतका के पति अनिल कुमार का कहना है कि जब वह घर पहुंचा तो खटखटाने पर दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोस के लोगों को बुलाया लेकिन उसके बाद भी दरवाजा न खुलने पर दरवाजा तोड़ा गया तो मेरी पत्नी का शव अंदर लटकता मिला।