Sandeshkhali Violence:पश्चिम बंगाल के संदेशखाली हिंसा मामला इन दिनों खूब सुर्खियों में है, इस मामले पर कलकत्ता हाईकोर्ट एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। कुछ दिन पहले संदेशखाली हिंसा मामले में शाहजहां शेख को बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अब शाहजहां शेख का भाई आलमगीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इतना ही नहीं इस मामले में CBI ने बड़ा एक्शन लेते हुए अभी तक 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि आलमगीर के अलावा माफुजर मौला और शिलाजुर मौला को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।वहीं माफुजर मौला टीएमसी यूथ का प्रेजिडेंट है। तीनो ईडी अफसरों पर हमले में शामिल थे। वहीं इस घटना के मामले में शाहजहां को मास्टरमाइंड कहा जा रहा है।
ईडी ने शेख शाहजहां के ठिकानों पर की छापेमारी
वहीं सीबीआइ ने आलमगीर शेख व उसके अन्य सहयोगियों से शनिवार को कोलकाता के निजाम पैलेस स्थित अपने कार्यालय में पूछताछ की। शाहजहां को संदेशखाली में ईडी और सीएपीएफ कर्मियों पर गत पांच जनवरी को हुए हमले का मास्टरमाइंड कहा जा रहा है। वहीं ईडी ने गुरुवार सुबह से शेख शाहजहां के ठिकानों पर छापेमारी की ।इससे पहले ईडी की टीम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव स्थित उसके आवास पर छापेमारी करने गई थी।
शाहजहां शेख को बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया
बता दे कि शाहजहां शेख को बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आज बंगाल पुलिस की तरफ से शाहजहां शेख को शाम साढ़े चार बजे तक CBI को सौंपने के लिए कहा गया है. कोर्ट ने ईडी अधिकारियों पर हमले के मामले में एसआईटी गठित करने के पहले के आदेश को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने ईडी अधिकारियों पर हमले के मामले में एसआईटी को बर्खास्त किया है. कुल तीन जांचें सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया गया है. इनमें नजात और बनगांव थाने में दर्ज प्राथमिकी की जांच CBI करेगी. साथ ही जांच से संबंधित सारे दस्तावेजों को सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया गया है।