माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter की पहचान अब बदल गई है। Twitter को अब X के नाम से जाना जाएगा। इसके साथ ही ट्विटर के ऑफिशियल हैंडल (@Twitter) पर Logo को बदल दिया है। ट्विटर का डोमेन भी अब Twitter.com से X.com हो गया है।
Twitter: माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल फोटो बदल गई है। Twitter को अब X के नाम से जाना जाएगा। इसके साथ ही ट्विटर के ऑफिशियल हैंडल (@Twitter) पर Logo बदल दिया है। साथ ही नाम भी X कर दिया है। बता दे कि ट्विटर CEO Linda Yaccarino ने भी ट्वीट करके X नाम की जानकारी दी। बताते चलें कि पुराने Logo में ब्लू कलर की चिड़िया का इस्तेमाल किया था। बता दे कि एलन मस्क ने भी इस संबंध में ट्वीट किया है। Twitter के आधिकारिक हैंडल की प्रोफाइल फोटो भी X वाली हो गई है और नाम भी एक्स कर दिया गया है।
पहले दे चुके हैं संकेत…
बताते चलें कि मस्क का X कैरेक्टर को लेकर पुराना प्रेम है। इस साल अप्रैल में Elon Musk बतौर न्यू चीफ एग्जीक्युटिव ऑफिसर के रूप में Linda Yaccarino अपॉइंट कर चुके हैं, जिनके वेलकम में ट्वीट करके मस्कने बताया था, कि इस प्लेटफॉर्म को एक्स, द एवरीथिंग ऐप में बदलने के लिए लिंडा के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।
Twitter HQ पर भी दिखा X…
सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर के हेडक्वार्टर पर भी ट्विटर का नया लोगो नजर आया। सीईओ लिंडा याकारिनो ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से हेडक्वार्टर की एक तस्वीर शेयर की। इसमें आप हेडक्वार्टर की बिल्डिंग को X से सरोबर देख सकते हैं।
Read more: अंजू पर चड़ा प्यार को खूमार, पहुंची पाकिस्तान…
ट्विटर यूजर्स के सवालों का दिया जवाब…
WOLF नाम के एक ट्विटर अकाउंट ने उनसे पूछा, ‘जब ट्विटर, X हो जाएगा तो इसका नया नाम क्या होगा?’ मस्क ने जवाब दिया- ‘An X.’ वहीं होल मार्स कैटलॉग नाम के ट्विटर अकाउंट की ओर से उनसे पूछा गया कि ‘क्या ट्विटर http://x.com डोमेन से चलाया जाएगा?’ तो मस्क का जवाब था- ‘बेशक’।
आखिर क्या चाहते हैं एलन मस्क…
एलन मस्क ने पिछले साल करीब 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा था। उसके बाद से ही वे ट्विटर से रेवेन्यू जेनरेट करने में जूझ रहे हैं। रेवेन्यू के लिए ही एलन मस्क ने ब्लू टिक को पेड किया यानी अब सिर्फ उसे ही ब्लू टिक मिलेगा जो पैसे देगा। इसके अलावा एलन मस्क ने फ्री अकाउंट से ट्वीट करने और ट्वीट देखने पर भी लिमिट लगा दी है।
कई और सर्विस देने का प्लान…
Twitter में कई नए बदलाव होने वाले हैं, जिसके बारे में हम पहले ही बता चुके हैं। X प्लैटॉफर्म को लेकर मस्क की बड़ी तैयारी है, और इस पर कई और सर्विस भी दस्तक देंगी। बताते चलें कि इस साल अप्रैल में ही Twitter ने अपने पार्टनर से ऑफिशियल डील के लिए X Corp का नाम इस्तेमाल किया था।