Junior Mehmood Demise: कैंसर से जूझ रहे एक्टर ने 67 साल की उम्र में दुनिया से अलविदा कहा दिया है।60 और 70 के दशक में ढेरों फ़िल्मों में अपने दौर के बड़े बड़े कलाकारों के साथ कर एक बाल कलाकार के तौर पर काम करमे वाला जूनियर महमूद आखिरकार अपनी जिंदगी की जंग हार गए हैं। बता दें कि जूनियर महमूद अपने दौर का जाना-माना नाम थे।कैंसर से जूझ रहे एक्टर ने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। दरअसल 67 साल के महमूद पिछले कुछ सालों से पेट के कैंसर से जूझ रहे थे, मगर कुछ दिन पहले ही उन्हें इस बीमारी का पता चला था।
Read more : BOI Recruitment 2023: बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन
700 लोग उनसे आए थे मिलने..
बता दें कि अस्पताल के डीन ने कहा था (आखिरी दौर में गंभीर हालत में पहुंच चुके कैंसर के इलाज के दौरान जूनियर महमूद के लिए कीमोथेरेपी काफी दर्दनाक साबित होगी और बेहतर होगा कि वे अपने आखिरी पलों को अपने घर में अपनों और करीबियों के बीच गुजारें, बीमार हालत में जूनियर महमूद के जानने और चाहने वालों में से 700 लोग उनसे मिलने आए थे जिनमें जॉनी लीवर, सचिन पिलगांवकर और जीतेंद्र जैसी हस्तियां भी शामिल रहीं)
इन फिल्मों में किया है काम
जूनियर महमूद ने 60 और 70 के दशक में ढेरों फ़िल्मों में एक बाल कलाकार के तौर पर काम कर अपनी अलग पहचान बनाई थी, वहीं बाद में वयस्क कलाकर के तौर पर भी उन्होंने ढेरों हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया था, नौनीहाल, मोहब्बत जिंदगी है, संघर्ष, ब्रह्मचारी, फरिश्ता, हकटी पतंग, अनजाना, दो रास्ते, यादगार, आन मिलो सजना, जौहर महमूद ने हांगकांग, कारवां, हाथी मेरे साथी, छोटी बहू, चिंगारी, हरे राम हरे कृष्ण, गीत गाता चल जैसी तमाम फिल्मों और कुछ टीवी शोज़ में भी काम किया था।