Jammu-Kashmir News : केंद्र की मोदी सरकार बार-बार ये दावा करती रही है कि,जम्मृ-कश्मीर में आर्टिकल 370 के समाप्त होने के बाद घाटी के क्षेत्रों में आतंकी घटनाएं कम हुई हैं लेकिन बीते कुछ महीनों से देखा गया है कि,क्षेत्र में लगातार आतंकी घटनाएं बढ़ रही हैं आतंकी जम्मू और कश्मीर में अलग-अलग क्षेत्रों मे जाकर अपना ठिकाना बना रहे हैं और आए दिन आतंकी वारदात को अंजाम दे रहे हैं.आतंकी गतिविधियों को बढ़ता देख केंद्र सरकार और खुफिया एजेंसी भी लगातार सतर्क हैं क्षेत्र में सुरक्षाबलों की तैनाती भी बढ़ाई गई है लेकिन आतंकी घटनाओं पर विराम लगता नहीं नजर आ रहा है।
जम्मू-कश्मीर में बढ़ रही आतंकी घटनाएं
कश्मीर के बाद आतंकी अब जम्मू के कुछ हिस्सों में हमला करने की योजना बना चुके हैं अब तक ऐसा देखा गया है कि,आतंकियों के निशाने पर ज्यादातर कश्मीर के इलाके रहते थे लेकिन बीते कुछ महीनों में आतंकियों ने जम्मू के अलग-अलग स्थानों पर सेना के जवानों के ऊपर अपना निशाना बनाया जिसके परिणामस्वरुप कई जवानों की शहादत देश को झेलनी पड़ी है।इस बीच जम्मू संभाग के राजोरी के कालाकोट इलाके में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त किया है.आतंकियों ने ये ठिकाना एक प्राकृतिक गुफा में बनाया था जिसे सेना के जवान देखकर भी चौकन्ने रह गए।
आतंकियों का गुप्त ठिकाना हुआ ध्वस्त
बुधवार देर रात सुरक्षाबलों को गुलाबगढ़ में कुछ संदिग्ध लोगों के घूमने की सूचना मिली इसके बाद सूचना पर जम्मू-कश्मीर पुलिस,सेना और बीएसएफ जवानों की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन चलाया.मौके से भारी मात्रा में तलाशी के दौरान पुलिस को हथियार और गोला बारुद बरामद किया है.गुरुवार को सेना की ओर से जंगल में आतंकवादियों द्वारा प्रयोग किए जा रहे ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया.
यहां से सुरक्षाबलों को एक एके47 राइफल,दो मैगजीन,दो हैंड ग्रेनेड,3 विस्फोटक पैकेट और अन्य गोला बारुद बरामद किया है.इसके अलावा पुलिस को आतंकियों के ठिकाने से थोड़ा खाने-पीने का सामान,एक बैग और कुछ सिगरेट के पैकेट भी मिले हैं।
Read more :BCCI: सरकार ने भेजी एक ऐसी चिट्ठी, BCCI को होगा जिससे करोड़ों का नुकसान..
पुलिस और सेना द्वारा चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन
रक्षा मंत्रालय से जड़े सूत्रों के अनुसार चेकिंग के दौरान पुलिस को ठिकानों से भारी मात्रा में गोला बारुद और अन्य सामान बरामद हुआ है जो साफ इशारा करता है कि,यहां आतंकी छिपे हुए थे लेकिन सुरक्षाबलों की मुस्तैदी और पुलिस द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन को देखते हुए आतंकी ठिकाना छोड़कर भाग गए.जवानों ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर रखी है और आतंकियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।