Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों से भालुओं का आंतक लगातार बढ़ता जा रहा है। सुकमा जिलों के पिथौरा वन क्षेत्र के जंगलों में भालुओं आंतक बढ़ रहा है। सुकमा जिलें में खेत गए किसान पर 6 भालुओ ने हमला कर दिया। इसके बाद घायल किसान को गंभीर अवस्था में जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
108 एंबुलेंस की मद्द से घायल को पहुंचाया अस्पताल
भालू के हमले के बाद किसान ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरु किया। आवाज सुनने के बाद आसपास के ग्रामीणों ने पहुंचकर भालूओं को भगाया, लेकिन तब तक भालू किसान के सिर, चेहरे और कमर को गंभीर चोट पहुंचा चुके थे। इसके बाद खून से लथपथ ग्रामीण किसान को ग्रामीणों ने एम्बुलेंस 108 की मदद से सुकमा अस्पताल पहुंचाया।
जहां चिकित्सकों ने घायल किसान का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर के डीमरापाल अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि किसान की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। चारों ओर घने जंगलों से घिरे सुकमा जिले में नक्सल समस्या के साथ-साथ जंगली जानवरों का आतंक भी बढ़ता ही जा रहा है।
कोंटा जिले में देखा गया था शेर
बता दें कि कुछ ही महीने पहले जिले के कोंटा इलाके में ग्रामीणों के द्वारा शेर देखने की जानकारी मिली थी। जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी। इसके अलावा अब भालुओं का भी आतंक बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार शाम जिले के बेलवापाल गांव में अपने खेत की फसल देखने गए एक ग्रामीण किसान पर एक या दो नहीं बल्कि 6 भालुओं ने मिलक हमला कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक खेत के आसपास ही घूम रहे भालुओं ने इंसान को देखकर अचानक उस पर हमला किया।
read more: केंद्रीय जेल के कैदी ने किया आत्महत्या का प्रयास
भालुओं के हमले से सहमें ग्रामीण
सुकमा जिले के ग्रामीणों में भालुओ के हमले से ग्रामीणों भय बना हुआ है। हमले से बहुत ग्रामीण सहमें हुए है। ग्रामीणों के मुताबिक यहां के ग्रामीणों को जंगली जानवरों के खतरे से भी हर रोज 2 से 4 लोग शिकार होना पड़ रहा है। वहीं मानसून के दिनों में जंगली जानवरों का खतरा और भी बढ़ जाता है।
शुक्रवार शाम को भी सुकमा शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर बेलवापाल गांव निवासी किसान माड़वी हूंगा अपने घर से फसल देखने के लिए खेत की ओर गए हुए थे। किसान के शाम को घर लौटते वक्त अचानक 6- भालुओं का झुंड उसके सामने आ गए और उसको चारों तरफ से घेर लिया। उसके बाद सभी भालुओं ने माड़वी हूंगा पर हमला कर दिया। 6 भालुओ के हमले में किसान चीखने-चिल्लाने लगा। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीण दौड़कर उनके खेत तक पहुंचे। लोगों की भीड़ ने वहां से भालूओ को भगाया। और घायल को अस्पताल पहुंचाया।