Uttarakhand : उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर कम होने के बाद देहरादून समेत इन जिलों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। बता दे कि कुछ दिन पहले प्रदेश मे काफीं बारीश होने के वजह से वहां के लोगों का जिवन असत व्यसत होगाया था। वहीं अब प्रदेश के लोगों को चिलचिलाती गर्मी ने परेशान करने लगी है। इसके अलावा तेज धूप निकलने की वजह से पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा भी ज्यादा बढ़ रहा है। वहीं पिछले चार दिनों में अधिक तक तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है।
इन जिलों में होगी तेज धूप
IMD के अनुसार फिलहाल मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रहेगा। वहीं IMD ने 2 सितंबर को कुछ जिलों में बारिश होने की उम्मीद जताया है। बता दे कि गढ़वाल के सभी जिलो में अगले पांच दिनों तक तेज धूप निकलेगी जबकि प्रदेश के कुमाऊं में पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जिले में कहीं कहीं बारिश हो सकती है।
पत्थरों के लुढ़कने का खतरा
उत्तराखंड में भले ही बारिश थमने के बाद पर्वतीय क्षेत्रों में राहत मिली हो लेकिन पिछले दो महीने से बारिश से परेशानं हो रहे हैं। वहीं प्रदेश के पहाड़ों में अब भूस्खलन का खतरा भी बढ़ रहा है। बता दे कि पहाड़ों की मिट्टी सूखने के बाद अब पत्थरों के लुढ़कने का खतरा बना हुआ है।
Read more : ना जानें Manipur हिंसा कितनों लोगों की लेगी जान
सबसे कम हुई बारिश
उत्तराखंड में दस साल बाद अगस्त में सबसे कम बारिश हुई। वहीं प्रदेश मे इस साल मानसून ने पांच दिन की देरी से उत्तराखंड में दस्तक दी थी। वहीं प्रदेश के कुछ जिलों में जमकर बारिश हुई। जबकि, कुछ जिलों में बारिश का आंकड़ा सामान्य से भी कम रहा है। वहीं IMD का कहना है कि इस साल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी कम होने के साथ बारिश ज्यादा हुई है। इस साल अगस्त में 353.9 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से आठ फीसदी कम है।