अलीगढ़ संवाददाता- नितेश महेश्वरी…
जनपद अलीगढ़ के कस्बा अतरौली में आज दिनांक 2 सितंबर 2023 को उप जिलाधिकारी अनिल कुमार कटियार क्षेत्राधिकार मोहसिन खान संयुक्त विकास मंडल आयुक्त सर्वेश चंद्र की अध्यक्षता में आज लगा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस जिसमें उप जिलाधिकारी अनिल कुमार कटियार संयुक्त विकास अलीगढ़ मंडल आयुक्त सर्वेश चंद्र क्षेत्र अधिकारी मोहसिन खान ने सुनी सभी पीड़ितों की समस्याएं जिसमें कुल मामले 35 आए जिसमें 13 मामले राजस्व विभाग 4 विकास विभाग 7 पुलिस विभाग तीन विद्युत विभाग एवं 9 अन्य विभाग जिसमें तीन मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया ।
बाकी मामलों पर तीन- गठित की गई इस अवसर पर संयुक्त अलीगढ़ मंडल विकास आयुक्त सर्वेश चंद्र उप जिलाधिकारी अनिल कुमार कटियार क्षेत्राधिकार मोहसिन खान थाना प्रभारी निरीक्षक रंजीत चौधरी खाद्य सप्लाई इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार खंड विकास अधिकारी वेद प्रकाश नगर पालिका अधिशासी अधिकारी वंदना शर्मा एवं राजस्व विभाग की टीम की उपस्थिति रही
मोठ अधीक्षक मारपीट मामले ने पकड़ा तूल, पीड़ित बोला सुनवाई नहीं हुई तो कर लेंगे सुसाइड…
झाँसी संवाददाता- भारत नामदेव…
झाँसी के मोठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 जुलाई को 8 माह की गर्भवती महिला व उसके पति और पीड़ित की भाभी के साथ मोठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक व कर्मचारियों ने ने उसके साथ मारपीट कर दी थी। जिसकी शिकायत उसने अधिकारी मोठ कोतवाली पुलिस से की थी, पीड़ित का आरोप है करीब 53 दिन बीत जाने के बाद भी अधीक्षक के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। साथ ही अधीक्षक का ट्रांसफर कर मामले को रफा दफा करने में प्रशासन जुटा हुआ है।
मुकदमा दर्ज करने की मांग की…
पीड़ित रोहित ने संपूर्ण समाधान दिवस मोठ में जिलाधिकारी झाँसी रविंद्र कुमार को शिकायती पत्र देते हुए बताया कहां की ट्रांसफर कर देने से क्या मुझे न्याय मिल गया। मारपीट करने वाले अधीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। वहीं मुकदमा दर्ज न होने पर उसकी पत्नी व उसके द्वारा सुसाइड करने की चेतावनी दी गई है। पीड़ित का कहना है कि अगर मामले पर सुनवाई नहीं हुई, तो मेरी व मेरी पत्नी की मौत का जिम्मेदार प्रशासन होगा, पीड़ित का यह भी कहना है की कार्यवाही करने के नाम पर उसे गुमराह किया जा रहा है। इस दफ्तर से उसे दफ्तर दौड़ी जा रहा है। करीब 53 दिन बीत जाने के बाद भी कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है।