लखनऊ संवाददाता : MOHD KALEEM
लखनऊ : गुडंबा थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक किशोर का शव ट्यूबवेल के पानी टैंक में उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के लिए आस-पास खोजबीन शुरू कर दी। इसी बीच गुरुवार सुबह थाने पहुंचे नूर मोहम्मद ने उसकी शिनाख्त करते हुए बताया कि वह उनका 17 वर्षीय बेटा जिब्राइल है। जो बुधवार को दो नाबालिग दोस्तों के साथ घूमने निकला था। उन्होंने दोनों पर हत्या का आरोप लगाया है।
पानी में डुबो कर मारा
गुडंबा इंस्पेक्टर नितीश श्रीवास्तव ने बताया कि आधार खेड़ा निवासी टैक्टर-ट्राली चालक नूर मोहम्मद के 17 वर्षीय बेटे जिब्राइल का शव पानी के टैंक मिला। जांच में सामने आया है कि वह पड़ोस में ही रहने वाले एक 15 और 12 साल के लड़के साथ ट्यूबवेल पर नहाने निकला था। बुधवार रात पानी के टैंक में एक किशोर का शव मिलने पर खोजबीन पर पता चला कि वह शव जिब्राइल का था। जिब्राइल के पिता का आरोप है कि दोनों योजना बद्ध तरीके से बेटे को नहाने के बहाने ले गए। फिर उसको पानी में डुबो कर मार दिया।
Read more : केजरीवाल होंगे भिवानी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल..
घटना का खुलासा
जिब्राइल के पिता नूर मोहम्मद का कहना है कि एक साल पहले आरोपी से मोबाइल चोरी को लेकर विवाद हुआ था। जिसको लेकर दोनों में रंजिश चल रही थी। दोनों ने उसी का बदला लेने के लिए मेरे बेटे की हत्या कर दी। यदि पुलिस सही ढंग से जांच करेगी तो पूरी घटना का खुलासा हो जाएगा।