Supreme Court: आज सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कोलकाता हाईकोर्ट (kolkata HC) के उस फैसले को रद्द कर दिया, जिसमें कोलकाता हाईकोर्ट ने किशोरियों (Teenager) से उनकी यौन इच्छाओं पर काबू रखने की सलाह दी थी। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने दुष्कर्म के आरोपी को बरी करने के हाईकोर्ट के फैसले को पलट दिया है। दरअसल पिछले साल हाईकोर्ट ने किशोरियों को एक सलाह दी थी जिसपर पर सुप्रीम कोर्ट ने आपत्ति जताई। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया।
जस्टिस एएस ओका की बेंच रद्द किया फैसला
जस्टिस एएस ओका की अगुवाई में बेंच ने जजों को दिशानिर्देश जारी कर कहा कि इस तरह के मामलों में किस तरह से फैसला देना चाहिए। विशेष रूप से किशोरियों से जुड़े मामले हो तो खास संवेदनशीलता और एहतियात बरतने की आवश्यकता होती है। हाईकोर्ट की ओर से किशोरियों को दी गई इस सलाह पर सुप्रीम कोर्ट ने आपत्ति जताई और मामले का स्वत: संज्ञान लिया। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने जिस आरोपी को बरी कर दिया था, उच्चतम अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को फिर से दोषी करार दिया।
इस संबंध में पीड़िता से बातचीत करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक समिति का भी गठन किया था। इस मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस ओक ने धारा 376 के तहत दोष बहाल कर दिया था। पीड़िता से बातचीत के बाद का समिति पश्चिम बंगाल सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी और उसके बाद सजा पर फैसला लिया जाएगा। ताज्जुब की बात यह है कि दोषी अपराध के बाद नाबालिग के साथ रहने लगा था और दोनों का एक बच्चा भी है।
क्या था मामला?
यह बैठत पिछले साल की है जब कोलकाता हाईकोर्ट ने रेप के एक मामले में सुनवाई करते हुए किशोरियों को सलाह दी थी कि उन्हें अपनी यौन इच्छाओं पर काबू रखना चाहिए और दो मिनट के सुख के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। कोलकाता हाईकोर्ट ने कहा था कि नाबालिग लड़कों को युवा लड़कियों, महिलाओं और उनकी गरिमा का सम्मान करना चाहिए। हाईकोर्ट की इस टिप्पणी के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इन टिप्पणियों पर स्वत: संज्ञान लिया था। पिछले साल दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जजों को किसी भी केस के फैसले में अपनी निजी राय व्यक्त नहीं करनी चाहिए। ऐसी टिप्पणी किशोरों के अधिकारों का हनन है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दोषियों को बरी करना भी पहली निगाह में उचित नहीं था।
Read more: Chhatarpur Accident: यूपी के 7 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल… बागेश्वर धाम जा रहे थे सभी लोग