Slow Laptop: लैपटॉप और डेस्कटॉप लोगो की ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। जो हमारे दैनिक जीवन में विशेष महत्व रखता है, और इसी तरह धीरे-धीरे हर घर की जरूरत बनाता जा रहा है। कई कामों को ये डिवाइस आज मिनटों में कर देता है जैसे पढ़ाई, मनोरंजन और अन्य कई कार्यों के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार बहुत जरूरी काम होने पर यही आपका लैपटॉप भी नखरे करने लगता है जिससे काम करने में बाधा हो सकती है।इसकी कम स्पीड काम के बीच में रुकावट बन जाती है।
एक गलती की वजह से लैपटॉप इतना ज्यादा स्लो क्यों?
यह सिलसिला यहीं नहीं रुकता, कुछ लोग तो बेचारे का ऑपरेशन करने पर ही उतर आते हैं, तो वहीं कुछ लोग सिस्टम को रिस्टार्ट या शट-डाउन कर देते हैं। कुछ तो परेशान होकर लैपटॉप को या तो अपग्रेड करने के बारे में सोचने लगते हैं या नया लैपटॉप खरीदने का प्लान करने लगते हैं लेकिन क्या हो अगर हम कहें कि आपकी एक गलती की वजह से ही लैपटॉप इतना ज्यादा स्लो हो गया है।
कही Antivirus स्लो होने की वजह तो नहीं ?
सुन कर होगी हैरानी की कहीं न कहीं Antivirus भी आपके सिस्टम के स्लो होने की वजह हो सकता है। अब आप कहेंगे भला ऐसा कैसे हो सकता है ये तो लैपटॉप को क्लीन रखने के लिए ही होता है। तो जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि विंडोज 10 और 11 में पहले ही माइक्रोसॉफ्ट का खुद का Microsoft Defender Antivirus इनस्टॉल होता है जो मैलवेयर फाइल को पहले ही डिलीट कर देता है।
बेकार फ़ाइलें करे डिलीट
जितने ज्यादा फ़ाइलें और डेटा आपके लैपटॉप में होते हैं, उतनी ही स्पीड पर असर पड़ता है। इसलिए नियमित अंतराल पर अपने लैपटॉप को साफ़ करके उनचाहे फ़ाइलों को हटा दें।
वायरस करें स्कैन…
अपने लैपटॉप को नियमित अंतराल पर वायरस स्कैन करें। वायरस और मैलवेयर के शिकार होने से आपके लैपटॉप की स्पीड पर असर पड़ता है। एक अच्छा एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर आपके लैपटॉप को सुरक्षित रखेगा। लैपटॉप की स्क्रीन, कीबोर्ड, और वेंटिलेशन ग्रिल्स को नियमित अंतराल पर साफ़ करना भी स्पीड में सुधार कर सकता है।अनावश्यक प्रोग्राम्स बंद करें: जब आप अपने लैपटॉप का उपयोग कर रहे होते हैं तो ध्यान दें कि कितने सारे प्रोग्राम्स एक साथ चल रहे हैं। अनावश्यक प्रोग्राम्स को बंद करें ताकि स्पीड पर कोई असर न होl
MDA को ऑफ याद से करें…
अगर पहले ही एंटीवायरस सिस्टम में इनस्टॉल है तो अपने एक और इनस्टॉल करके लैपटॉप का बोझ बढ़ाया या नहीं? लेकिन यहां भी दो कंडीशन हैं अगर आप एक फ्री वाला एंटीवायरस यूज कर रहे हैं तो ही ये आपके सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकता है। हम पेड एंटीवायरस की यहां बात नहीं कर रहे हैं। हालांकि अगर आप कोई पेड एंटीवायरस भी यूज करें तो पहले Microsoft Defender Antivirus को ऑफ जरूर कर दें।
समय-समय पर करें अपडेट..
अपने लैपटॉप के ऑपरेटिंग सिस्टम, ड्राइवर्स और सॉफ़्टवेयर को नियमित रूप से अपडेट करना बहुत महत्वपूर्ण है। नए अपडेट आपके लैपटॉप की स्पीड को बढ़ाने में मदद करते हैं और सिस्टम की सुरक्षा को भी बनाए रखते हैं।