Temple Attack: बांग्लादेश में काली मंदिर पूजा मंडप पर हमले और बांग्लादेश के सतखीरा में जेशोरेश्वरी काली मंदिर में चोरी की घटना पर भारत ने गंभीर चिंता जताई है और इन्हें “घृणित कृत्य” करार दिया भारत ने बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों साथ ही उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है विदेश मंत्रालय ने कहा कि मंदिरों और देवताओं को अपवित्र करने की घटनाएं निंदनीय हैं। यह अपवित्रता का व्यवस्थित पैटर्न है। बांग्लादेश सरकार हिंदुओं, अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।इसके साथ-साथ रणधीर जायसवाल ने एक बयान में ये भी कहा कि , “हमने ढाका के तांतीबाजार में पूजा मंडप पर हमले और सतखीरा में प्रतिष्ठित जेशोरेश्वरी काली मंदिर में चोरी की घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की है.” भारत ने इन घटनाओं को एक तय पैटर्न से बताया और बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं, अल्पसंख्यकों और पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की थीl

चोरी की घटना पर जताई थी चिंता
मुकुट की चोरी की रिपोर्ट पर भारतीय उच्चायोग ने चिंता व्यक्त की थी। उच्चायोग ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि हमने 2021 में बांग्लादेश की अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी की तरफ से जेशोरेश्वरी काली मंदिर (सतखिरा) को उपहार में दिए गए मुकुट की चोरी की रिपोर्ट देखी। हम गहरी चिंता व्यक्त करते हैं और बांग्लादेश सरकार से चोरी की जांच करने, मुकुट को बरामद करने और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं।
Read More:Gujarat News: गुजरात के मेहसाणा में निर्माण स्थल पर बड़ा हादसा, मिट्टी धंसने से 7 मजदूरों की मौत

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का बयान
उन्होंने आगे कहा, “ये निंदनीय घटनाएं हैं. वे मंदिरों और देवताओं को अपवित्र करने और नुकसान पहुंचाने का एक व्यवस्थित पैटर्न अपनाते हैं, जिसे हम पिछले कई दिनों से देख रहे हैं.” विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का बयान पुराने ढाका के तांतीबाजार इलाके में एक दुर्गा पूजा मंडप में ‘क्रूड बम’ फेंके जाने की घटना के बाद आया है. बांग्लादेश स्थित प्रोथोमालो की रिपोर्ट के अनुसार, बम में हल्की आग लग गई और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ पुलिस को कांच की बोतल में पेट्रोल भरकर बनाया गया बम मिला है यह घटना शुक्रवार को शाम करीब 7 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुई स्थानीय लोगों के अनुसार, पूजा मंडप के बगल की गली से युवकों के एक समूह ने वेदी पर निशाना साधते हुए बोतल फेंकी जब स्वयंसेवक हमलावरों के पीछे भागे तो उन पर चाकुओं से हमला कर दिया गयाl

दुर्गा पूजा पंडालों में 35 अप्रिय घटनाएं हुई हैं
बांग्लादेश में इस बार हिंदू समुदाय के लोग शांति से दुर्गा पूजा उत्सव भी नहीं मना पाए और दुर्गा पूजा पंडालों को कट्टरपंथियों द्वारा निशाना बनाने की 35 घटनाएं हुईं। पुलिस ने बताया कि नवरात्रि उत्सव के दौरान बीते एक महीने में पूरे देश में दुर्गा पूजा पंडालों में 35 अप्रिय घटनाएं हुई हैं। इससे एक दिन पहले ही बांग्लादेश के प्रसिद्ध जेशोरेश्वरी मंदिर में मां काली का मुकुट चोरी होने की घटना घटी थी। यह मुकुट प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2021 में बांग्लादेश दौरे पर मां काली की प्रतिमा को भेंट किया था। इसके बाद कट्टरपंथियों ने चटगांव शहर में दुर्गा पूजा के मंच पर इस्लामी गीत गाया।
लोगों ने बताया कि पहले समूह ने एक धर्मनिरपेक्ष गीत गाया, लेकिन दूसरा गीत इस्लामी गीत था। उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा पंडाल के मंच से इस्लामी गीत गाने से हिंदू समुदाय और वहां मौजूद हिंदुओं में आक्रोश फैल गया। मामले में पूजा समिति के अध्यक्ष असीस भट्टाचार्य ने बताया, हम मेहमानों के स्वागत में व्यस्त थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने इस्लामी गीत गाना शुरू कर दिया।