- विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान
- रोहित शर्मा टीम के कप्तान और हार्दिक पांडया बने उपकप्तान
- टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभम गिल, केएल राहुल , कुलदीप यादव , हार्दिक पांडया समेत 15 खिलाड़ियों को टीम में जगह
India Squad World Cup 2023: भारतीय टीम का वनडे (ODI) वर्ल्ड कप के लिए आज टीम का ऐलान कर दिया गया। ICC टूर्नामेंट के लिए 15 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की गई है। विश्व कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी जाएगी। जिसकी कमान निश्चित तौर पर रोहित शर्मा के हाथ सौंपी गई है। चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन टीम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।
15 खिलाडी टीम के नामों का हुआ ऐलान
15 खिलाड़ियों में कप्तान के अलावा बाकी 14 खिलाड़ी कौन-कौन होंगे, उसकी भी तस्वीर लगभग साफ हो गई है। वर्ल्ड चैंपियन बनाने की मुहिम में उतरने वाले भारत के स्पेशल 15 खिलाड़ियों पर मुहर लग गई है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस बार वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
48 मैच खेले जाएंगे
वर्ल्ड कप 2023 के लिए इस बार 45 दिनों के भीतर 48 मैंच खेले जाएंगे। इसके लिए 10 वेंन्यू निर्धारित किए गए है। भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को आस्टेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगा। पहला सेमी फाइनल मैच 15 नंवबर को मुम्बई में खेला जाएगा। और दूसरा मैच अगले दिन कोलकाता में खेला जाएगा। इसके बाद फाइनल मैच 19 नंवबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
READ MORE: वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बड़ा कदम उठाते हुए रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव को किया बर्खास्त
टीम इंडिया का मैच शेयूड्ल
- 8 अक्टूबर वर्सेज ऑस्टेलिया , चेन्नई
- 11 अक्टूबर वर्सेज अफगानिस्तान , दिल्ली
- 14 अक्टूबर वर्सेज पाकिस्तान , अहमदाबादॉ
- 19 अक्टूबर वर्सेज बांग्लादेश , पुणे
- 22 अक्टूबर वर्सेज न्यूजीलैंड , धर्मशाला
- 29 अक्टूबर वर्सेज इंग्लैड, लखनऊ
- 2 नवंबर वर्सेज श्रीलंका, मुम्बई
- 5 नवंबर वर्सेज साउथ अफ्रीका, कोलकाता
- 12 नवंबर वर्सेज नीदरलैंड्स, बैंगलेरु
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या ( उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी है।