लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
लखनऊ: राजधानी में बुखार और डेंगू के मरीज भले ही कम हो गए हों पर, इससे फिलहाल राहत नहीं मिली है। रहीमाबाद इलाके में एक चाय दुकानदार की पत्नी की बुखार से मौत हो गई। उसे चार दिन से बुखार आ रहा था। वहीं डेंगू के 23 मरीज मिले हैं। सीएमओ ने डेंगू मरीजों की पुष्टि की है।
read more: देव दीपावली पर वाराणसी के घाट लाखों दीप से जगमगाएं
दीपक गुप्ता ने बताया
रहीमाबाद के बाकीनगर गांव निवासी दीपक गुप्ता की रहीमाबाद बाजार रोड पर चाय की दुकान है। उन्होंने बताया कि पत्नी रेनू (28) को चार दिन पहले तेज बुखार आया था। रहीमाबाद के एक निजी अस्पताल में चार दिन इलाज चला, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। रविवार शाम हालत अधिक बिगड़ गई तो निजी अस्पताल ने बलरामपुर या केजीएमयू के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही रेनू की रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। रेनू के तीन बच्चे कृष्णा, नैमिष और अलंक हैं।
read more: शिक्षक भर्ती के आरक्षित अभ्यर्थियों ने ओपी राजभर के आवास को घेरा
23 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की
सीएमओ डॉ.मनोज अग्रवाल ने सोमवार को 23 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की है। इन्दिरानगर व चिनहट में सर्वाधिक डेंगू के मरीज मिले हैं। इन दोनों जगहों पर चार-चार मरीज डेंगू की चपेट में आए हैं। प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के मुताबिक अलीगंज, चन्दरनगर व रेड क्रॉस इलाके में तीन-तीन लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसी तरह ऐशबाग, एनके रोड व टूडियागंज में दो दो मरीज डेंगू पीडि़त मिले। जिनकी जांच में पुष्टि हुई है। हालांकि किसी भी घर में मच्छरजनित स्थितियां नहीं मिलीं हैं।