Seat Sharing: लोकसभा चुनाव होने में बहुत ही कम समय बचा है.ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां सीट शेयरिंग को लेकर एक दूसरे से बातचीत करने में लगी हुई है. असम में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत पक्की हो गई है. इस बात की जानकारी असम के सीएम हिमंत बिस्व शर्मा ने दी है. आज दोनों दलों के बीच हुई बातचीत के मुताबिक बीजेपी असम में 11 सीट पर चुनाव लड़ेगी जबकि उसकी सहयोगी असम गण परिषद (अगप) दो और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. अगप बारपेटा और धुबरी से चुनाव लड़ेगी, जबकि यूपीपीएल कोकराझार में अपना उम्मीदवार उतारेगी.
Read More: Crime: विश्व हिंदू परिषद के पूर्व मंत्री से साइबर ठगों ने व्हाट्सएप कॉलिंग पर ठगे डेढ़ लाख रुपए
क्या बोले सीएम हिमंत बिस्वा शर्मा ?
आपको बता दे कि हिमंत बिस्व शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगी दल सभी 14 निर्वाचन क्षेत्रों में एक-दूसरे के उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे. हिमंत बिस्व शर्मा ने भाजपा की प्रदेश इकाई के मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ कल, बीजेपी की राज्य इकाई के प्रमुख भाबेश कलिता और मैंने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और हमारे राष्ट्रीय महासचिव बी एल संतोष के साथ बैठक की, जिसके दौरान सीट-बंटवारे पर चर्चा हुई.’’
किस पर सहमत हुई बीजेपी?
इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि यूपीपीएल ने कोकराझार सीट के लिए अनुरोध किया था, जिस पर बीजेपी सहमत हो गई है. मुख्यमंत्री हिमंत ने आगे कहा,‘‘अगप, जिसका पूरे राज्य में आधार है, अधिक सीट चाहती थी, लेकिन मैंने उन्हें इस बार दो सीट से चुनाव लड़ने के हमारे केंद्रीय नेतृत्व के अनुरोध से अवगत कराया और उन्होंने हमारी इस बात को मान लिया. राज्य की कुल 14 सीट में से हम 11 सीट जीतने को लेकर आशान्वित हैं.’’
BJP के कुल 9 सांसद
आपको बता दे कि असम से निवर्तमान लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के कुल नौ सांसद हैं, जबकि अगप और यूपीपीएल का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है. कांग्रेस के पास तीन और एआईयूडीएफ के पास एक सीट है, जबकि एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के पास है.
Read More: Himachal में जारी सियासी उठापटक पर लगा विराम,CM Sukhu बने रहेंगे सीएम