Sapna Singh
Ayodhya: अयोध्या में प्रभु राम 22 जनवरी को विराजमान होने वाले हैं और उनके स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। जिस दिन का इंतजार भक्त कई सालो से कर रहे थे आखिर वो दिन आने वाला है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के लोगों से दिवाली मनाने की अपील की है। साथ ही इस समारोह में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज से लेकर संगीत जगत से जुड़े लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। इसी बीच अयोध्या मंदिर को समर्पित कई गानो की रचना भी की गई है जिनमे से कुछ गानो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है… तो चलिए आपको बताते है कि वो कौन कौन से गाने हैं।
read more: प्यार में डूबे नजर आए Shahid Kapoor,’तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का टाइटल रिलीज
भव्य उद्घाटन का उत्साह म्यूजिक इंडस्ट्री
राम मंदिर के भव्य उद्घाटन का उत्साह म्यूजिक इंडस्ट्री में भी दिखाई दे रहा है। भगवान राम और अयोध्या मंदिर को समर्पित कई गाने रिलीज किये गये हैं, जिनमें से कुछ प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स एकाउंट से साझा भी किया है। बता दें कि राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में कई प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी भी लगातार भगवान राम पर बने गानों को शेयर कर रहे हैं।
मेरे घर राम आये हैं..
पूरे देश में इन दिनों राम भजन को काफी पसंद किया जा रहा है. सिर्फ अयोध्या में ही नहीं प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पूरे देश में धूम है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुबिन नौटियाल के भगवान राम के भजन की तारीफ की है जुबिन नौटियाल ने ‘मेरे घर राम आए हैं’ गीत गाया है। पीएम मोदी ने भी इस गाने को ट्वीट किया है।
राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी
बिहार की स्वाति मिश्रा की आवाज में ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’ गीत भी काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस गीत को भी पीएम नरेंद्र मोदी ने भी पसंद किया है और साथ ही उन्होंने इसे एक्स पर शेयर भी किया।वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है।
जय श्री राम..
हंसराज रघुवंशी एक गायक, संगीतकार और लेखक हैं, जो अपने भक्ति गीतों के लिए जाने जाते हैं। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने हंसराज का भजन ‘जय श्री राम’ भी शेयर कर भक्तों से इसे सुनने का आग्रह किया है।
नगरी हो अयोध्या सी
ये गाना प्रकाश गांधी द्वारा गाया गया है ये भजन साल 2023 का है। और आज भी लोग इस गाने को गुनगुनाते रहते हैं।
मेरे सरकार आए हैं- राज पारिक की आवाज में गाया हुआ ये भजन ‘मेरे सरकार आए हैं’ अयोध्या में राम जी के स्वागत के लिए एक दम फिट बैठता है… और इस गाने को भी पीएम मोदी ने ट्वीट किया है।
read more: अहमदाबाद और Ayodhya के बीच पहली उड़ान को हरी झंडी,अब UP के इन जिलों में होंगे हवाई अड्डे