Zomato-Swiggy: आज ऑनलाइन फूड डिलिवरी और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) ने भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) में प्रवेश किया और इसकी लिस्टिंग एनएसई पर 8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 420 रुपये पर हुई. बीएसई पर स्विगी के शेयर 412 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए और जल्द ही इसका भाव 444 रुपये तक पहुंच गया. इसके साथ ही स्विगी ने जोमैटो (Zomato) के बाद शेयर बाजार में अपनी खास जगह बना ली है. जोमैटो के साथ अब स्विगी का भी भारतीय बाजार में शेयर के रूप में उपस्थिति बन गई है, जिससे दोनों प्रमुख फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म एक नई प्रतिस्पर्धा में आ गए हैं.
जोमैटो का दिल छू लेने वाला स्वागत
आपोक बता दे कि, स्विगी (Swiggy) की लिस्टिंग का स्वागत करने के लिए जोमैटो (Zomato) ने एक खूबसूरत सा तरीका अपनाया. जोमैटो ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें जोमैटो और स्विगी की शर्ट पहने हुए दो डिलीवरी बॉय हाथों में हाथ डाले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के डिजिटल पैनल पर लिखा था, “Now Listed: Swiggy”. जोमैटो ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा – “You and I… In this beautiful world ❤️ @Swiggy”. जोमैटो के इस पोस्ट को लोगों ने खूब पसंद किया और इसे 138.4K से अधिक व्यूज और 5.5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले.
स्विगी का प्रतिक्रिया में जय-वीरू अंदाज
जोमैटो (Zomato) के इस दिल छू लेने वाले स्वागत के जवाब में स्विगी (Swiggy) ने भी मजेदार अंदाज में प्रतिक्रिया दी. स्विगी ने पोस्ट पर लिखा, “It’s giving Jai and Veeru,” जो कि शोले फिल्म के प्रसिद्ध दोस्ती के जोड़ी जय-वीरू की ओर इशारा करता है. इस जवाब से यह उम्मीद लगाई जा सकती है कि लोग स्विगी और जोमैटो के इस दोस्ताना प्रतिस्पर्धा का भरपूर आनंद लेंगे.
Read More: Ratan Tata की वसीयत में भाई नोएल टाटा का नाम नहीं, रिश्तों पर उठे सवाल
जोमैटो की लिस्टिंग से तुलना
स्विगी (Swiggy) की लिस्टिंग ने निवेशकों में उत्साह बढ़ा दिया है, ठीक वैसे ही जैसे 23 जुलाई 2021 को जोमैटो (Zomato) की लिस्टिंग ने किया था. उस समय जोमैटो का आईपीओ प्राइस 76 रुपये था और यह 53 प्रतिशत प्रीमियम पर 116 रुपये में लिस्ट हुआ था. लिस्टिंग के बाद जोमैटो के शेयर में 80 प्रतिशत का उछाल देखा गया और यह 138 रुपये तक पहुंच गया था.
दोनों कंपनियों के बीच दोस्ताना प्रतिस्पर्धा
स्विगी (Swiggy) और जोमैटो (Zomato), दोनों के भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने से ऑनलाइन फूड डिलीवरी उद्योग में प्रतिस्पर्धा और अधिक बढ़ गई है. दोनों कंपनियों के बीच की यह प्रतिस्पर्धा उद्योग को और भी उन्नत बनाएगी। साथ ही, उपभोक्ताओं के लिए यह एक लाभकारी स्थिति है क्योंकि दोनों प्लेटफॉर्म अपनी सेवा में सुधार और नए ऑफर लाने की कोशिश करेंगे.
स्विगी (Swiggy) की आज की लिस्टिंग ने न केवल बाजार में अपनी जगह बनाई बल्कि जोमैटो के द्वारा किया गया स्वागत ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया. दोनों कंपनियां अब फूड डिलीवरी मार्केट में साथ चलने को तैयार हैं और उनकी इस दोस्ताना प्रतिस्पर्धा से उद्योग में नया मोड़ आने की संभावना है.
Read More: Paytm: पेटीएम को मिली बड़ी राहत, NPCI नए UPI यूजर्स जोड़ने की दी मंजूरी, RBI ने लगाया था बैन