Clean Air Survey 2024: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने देश में सबसे साफ हवा वाले शहरों की लिस्ट में गुजरात के सूरत शहर को पहले नंबर पर चुना है। गुजरात के सूरत (Surat) शहर की हवा अन्य शहरों की तुलना में सबसे साफ है। इसके बाद दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश का जबलपुर शहर है जहां प्रदूषण की मात्रा कम होने की वजह से हवा स्वच्छ और साफ है। इसके बाद तीसरे नंबर स्वच्छ हवा वाले शहरों की लिस्ट में यूपी का आगरा है। सूरत,जबलपुर और आगरा ने 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में शीर्ष 3 स्थान हासिल किए हैं।
स्वच्छ सर्वेक्षण वायु वाले शहरों में सूरत नंबर वन
10 लाख से अधिक आबादी वाले स्वच्छ वायु वाले शहरों की लिस्ट में साल 2023 में इंदौर सबसे स्वच्छ शहर था जो इस साल रिपोर्ट में सातवें नंबर पर आ गया है वहीं यूपी का आगरा शहर पिछले साल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर था जो इस बार खिसककर तीसरे स्थान पर आ गया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार बढ़ती गाड़ियों की संख्या और निर्माण कार्य की वजह से प्रदूषण का स्तर ज्यादा बेहतर नहीं है। स्वच्छ सर्वेक्षण शहरों की इस लिस्ट मे लखनऊ को चौथा स्थान मिला है।
Read more: Bihar के बक्सर में बड़ा ट्रेन हादसा, चलते-चलते ट्रेन दो भागों में बटी, रेलवे विभाग में मचा हड़कंप
यूपी के आगरा को लिस्ट में मिला तीसरा स्थान
आपको बता दें कि,केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शनिवार को स्वच्छ वायु दिवस पर वर्ष 2023-24 के लिए 3 कैटेगरी में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण शहरों की रैंकिंग जारी की है। इसमें देश के 130 शहरों को शामिल किया गया है। 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में प्रदेश की राजधानी लखनऊ को देश में चौथा स्थान मिला है। पहले तीन शहरों में जगह बनाने में लखनऊ केवल 1 अंक से पिछड़ गया जबकि 190 अंकों के साथ आगरा को लिस्ट में तीसरा और 189 अंक के साथ लखनऊ को चौथा स्थान मिला है।
2023 की तुलना में इस साल लखनऊ का बेहतर प्रदर्शन
लिस्ट में 194 अंक लेकर गुजरात का सूरत पहले और 193 अंक के साथ मध्य प्रदेश का जबलपुर दूसरे स्थान पर आया है। इससे पहले 2022 के वायु गुणवत्ता सर्वेक्षण में लखनऊ को पहला स्थान मिला था। हालांकि वर्ष 2023 में लखनऊ की रैंक गिरकर 25 पहुंच गई थी।इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले वायु गुणवत्ता में लखनऊ में 7.96 प्रतिशत वायु का सुधार हुआ है।
Read more: Ajit Doval का रूस दौरा; क्या भारत की पहल से थम जाएगी Russia-Ukraine की जंग? जानें- क्या है प्लान
शहर में ई-व्हीकल बढ़ाने पर दिया जाएगा जोर
स्वच्छ सर्वेक्षण वायु वाले शहरों की लिस्ट में लखनऊ को चौथा स्थान मिलने पर लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का कहना है कि,अब तक जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ में ई व्हीकल की कमी के कारण नंबर में कटौती हुई है।सर्वे में कुल आबादी के अनुसार वाहनों में 5 फीसदी ई व्हीकल का मानक तय था लेकिन लखनऊ में अभी केवल 3.5 फीसदी ई व्हीकल चल रहे हैं।