Delhi Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव को लेकर हर तरफ चुनावी शोर मचा हुआ है. वहीं, इसी दौरान शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की बागडोर संभालते हुए अपना पहला रोड शो किया. इस दौरान वो पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के पक्ष में लोगो से वोट मांगती नजर आई. उन्होने कार के सनरूफ से बाहर आकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. बता दें कि, सुनीता केजरीवाल ने आज से लोकसभा चुनाव प्रचार का अभियान शुरू कर दिया है.
Read More:पूनम महाजन का टिकट काटकर BJP ने आतंकी कसाब को फांसी दिलवाने वाले वकील पर खेला दांव
“मेरे पति को जबरदस्ती जेल में डाल दिया गया”
कोंडली में अपने रोड शो के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि, 1 महीने से आपके सीएम और मेरे पति को जबरदस्ती जेल में डाल दिया गया है. अभी तक किसी भी कोर्ट ने उन्हें दोषी नहीं ठहराया है. वे कह रहे हैं कि जांच होग, जांच चल रही है, अगर जांच 10 साल तक चलेगी तो क्या वे उसे 10 साल तक जेल में रखेंगे. इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि ये तानाशाही है. अरविंद केजरीवाल 22 साल से मधुमेह के मरीज हैं और 12 साल से इंसुलिन पर हैं. क्या वे अरविंद केजरीवाल को मारना चाहते हैं?
Read More:‘BJP जनता के अधिकार छीन रही..’अखिलेश यादव ने भाजपा पर किया वार
“जेल का जवाब वोट से दें”
वहीं, लोकसभा चुनाव के लिए पूर्वी दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी कुलदीप कुमार ने शनिवार को लोगों से अपील की है कि वो जेल का जवाब वोट से दें. सुनीता केजरीवाल के रोड शो से पहले कुलदीप कुमार ने कहा कि जिन्होंने दिल्ली के ऐसे सीएम जिन्होंने विकास के लिए कई काम किये. दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली दी, स्कूलों की दशा में बदलाव किया, उन्हें झूठे मामले में फंसाकर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने दिल्ली की जनता से सहयोग और आशीर्वाद मांगा.
आप के प्रचार से डरी बीजेपी-गोपाल राय
इधर, दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता गोपाल राय ने कहा है कि, सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से दिल्ली की जनता नाराज है. आज से हम सुनीता केजरीवाल के रोड शो के जरिए तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार शुरू कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि AAP के प्रचार से बीजेपी डर गई है.
Read More:चुनाव रद्द कराने को लेकर कर्नाटक HC ने कही कई अहम बातें…
जेल में बंद है अरविंद केजरीवाल
दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है. फिलहाल वो तिहाड़ जेल में बंद हैं. 21 मार्च को उनके आवास से ईडी ने हिरासत में लिया था. अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा चुके हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यानी शनिवार सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि ईडी ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में बेहद मनमाने तरीके से काम किया है. कोर्ट से केजरीवाल ने दावा किया कि ईडी ने कभी भी उनके द्वारा जांच में कथित असहयोग का खुलासा नहीं किया.
Read More:‘गठबंधन देश को धोखा देने के लिए हुआ’CM Yogi ने सपा और कांग्रेस पर कसा तंज