Sugarcane Purchase Price Increased: अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर देशभर के किसान देशव्यापी आंदोलन कर रहे हैं.यूपी,हरियाणा,राजस्थान,पंजाब और देश के कोने-कोने से एकत्रित होकर किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं, जिसको देखते हुए प्रशासन की ओर से खासा तैयारियां की गई हैं. इसी बीच सरकार ने बीते दिन किसानों को राहत देते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. बता दे कि गन्ना खरीद पर बढ़ोतरी का एतिहासिक फैसला लिया गया है.
Read More: भारतीय मूल के शख्स ने America में मनवाया लोहा,Chicago मैगजीन की टॉप 50 लिस्ट में आया नाम
मोदी सरकार ने गन्ना किसानों को दिया बड़ा तोहफा
आपको बता दे कि केंद्र की मोदी सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्रीय कैबिनेट की तरफ से गन्ना खरीद की कीमत में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने को मंजूरी दे दी गई है. पीएम मोदी ने गन्ना किसानों को लेकर कहा कि देशभर के किसान भाई-बहनों के कल्याण से जुड़े हर संकल्प को पूरा करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में गन्ना खरीद की कीमत में ऐतिहासिक बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है. इस कदम से हमारे करोड़ों गन्ना उत्पादक किसानों को लाभ होगा.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा
कैबिनेट के फैसलों के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि चीनी मिलों द्वारा किसानों को गन्ने का उचित एवं लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने के लिए आगामी गन्ना सीजन के लिए (1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 की अवधि) संशोधित मूल्य निर्धारित करने का निर्णय लिया है. वर्ष 2024-25 के लिए गन्ने का मूल्य 340 रुपये प्रति क्विंटल तय करने का निर्णय लिया गया है, पिछले वर्ष यह 315 रुपये था. इस तरह गन्ने की खरीद कीमत में प्रति क्विंटल 25 रुपये बढ़ाने की घोषणा की है.
25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी
पहले गन्ना खरीद की कीमत 315 रुपये प्रति क्विंटल थी, जिसे बढ़ाकर अब 340 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. इस हिसाब से 25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है.केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने बीते 10 वर्षों से किसान कल्याण के लिए कई सारे काम किये हैं. उन्होंने कहा, ‘साल 2014 से पहले किसानों को खाद के लिए भी सड़कों पर उतरना पड़ता था. उस समय गन्ने की कीमत सही नहीं मिलती थी, लेकिन मोदी सरकार ने इस दिशा में बेहतरीन काम किया है.’
Read More: Kisan Andolan से जुड़े एक्स ने कई अकाउंट्स किए सस्पेंड