Farmers Protest: किसान अपनी मांगो को लेकर लगातार सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे है. किसान दिल्ली कूच करने के लिए आगे बढ़ रहे है, जिसके चलते उन्हें रोकने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.पुलिसकर्मी लगातार किसानों को रोकने के लिए बॉर्डर पर अपनी ड्यूटी कर रहे है. इसी ड्यूटी के बीच पुलिसकर्मियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिन एक और पुलिसकर्मी की ड्यूटी पर तैनाती के दौरान मौत हो गई.
Read More: CCTV की निगरानी में शुरू होगी UP Board की परीक्षा,नकल करते पकड़े जाने पर होगी कार्यवाही
हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर की मौत
बता दे कि इससे पहले दो पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. बीते दिन तीसरी मौत हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर विजय कुमार की हुई है. विजय कुमार टोहाना बॉर्डर पर ड्यूटी पर तैनात थे. इस दौरान अचानक से उनकी तबियत बिगड़ गई और जिसके कुथ ही देर बाद उनकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर पुलिस महानिदेशक ने दुख जाहिर किया है. मिली जानकारी के मुताबिक ड्यूटी के बीच विजय कुमार की तबीयत अचानक से खराब हो गई.
हरियाणा पुलिस महानिदेशक ने शोक प्रकट किया
अचानक तबीयत खराब होने के चलते विजय कुमार को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पर उन्होंने अपना दम तोड़ दिया. घटना पर शोक प्रकट करते हुए हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि हरियाणा पुलिस दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों के साथ है. मिली जानकारी के मुताबिक सब-इंस्पेक्टर विजय कुमार की उम्र 40 साल थी और हरियाणा के नूंह चौकी में तैनात थे. विजय कुमार का अंतिम संस्कार रोहतक में हुआ.
Read More: दो दिनों के लिए स्थगित हुआ किसानों का ‘दिल्ली चलो मार्च’,