Farmers Protest : किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे है। किसान लगातार दिल्ली कूच करने की फुल तैयारी में है। आदोंलन में शामिल लगभग 14 हजार किसान 1200 ट्रक्टरों के साथ आज फिर से दिल्ली की तरफ आगे बढ़ने की कोशिश कर रहें है।इसके अलावा शंभू बॉर्डर पर किसानों ने पोकलेन और जेसीबी के साथ-साथ करीब 1200 ट्रैक्टर तैनात रखे है। लेकिन उन्होंने रोकने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली है।इसके मद्देनजर सरहदों पर सड़क सुरक्षा फोर्स को तैनात किया गया है। पंजाब और हरियाणा सरहदों पर भारी गिनती में एंबुलेंसो को तैनात किया गया है तांकि जो आपातकालीन जैसे हालातों से निपटा जा सके।दिल्ली कूच के आह्वान पर हरियाणा से सटे शंभू और खनौरी बॉर्डर पर दिनभर स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। जिला प्रशासन ने किसानों की केंद्रीय मंत्रियों के साथ बातचीत करवाई।
Read more : भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय के गेट पर दिया धरना
दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया आंदोलन

वहीं किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि-” किसानों ने दिल्ली चलो मार्च दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार शाम को आगे की रणनीति तय की जाएगी। दिल्ली के लिए कूच करने में विराम के बाद युवा किसान इस फैसले से ना खुश हुए और वापस लौटने लगे।”
Read more : ARO परीक्षा पेपर लीक होने के मामले में 23 फरवरी को महापंचायत करेंगे प्रतियोगी छात्र
“किसानों ने आग में लाल मिर्च डालकर जलाई आग”
खनौरी बॉर्डर पर किसानों ने पराली की गांठे जला कर पूरे इलाके को धुओं से भर दिया है। जिस कारण से शंभू बॉर्डर पर विजिबिलिटी शून्य हो गई है । प्रदर्शनकारियों ने करीब आधे घंटे की रणनीति के बाद खनौरी बॉर्डर से करीब 150 मीटर दूर मौजूद पराली के डंप से एक-एक करके पराली की गांठें अपने सिर पर उठाकर खेतों के रास्ते बॉर्डर समीप खेत में जमा गई और उन्हें आग लगा दी। इस आग में लाल मिर्च डालकर जलाई गई, जिससे बॉर्डर पर विजिबिलिटी शून्य हो गई।
Read more : इन विदेशी शहरों में भी होगी NEET UG परीक्षा,NTA ने सेंटर्स में जोड़े कई विदेशी शहरों के नाम….
कृषि मंत्री ने की अपील

इस दौरान किसानों के विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने एक बार फिर कहा है कि-” निरंतर बातचीत से ही समाधान निकाला जा सकता है। मैं किसान संगठन से अपील करता हूं कि वे सभी मुद्दों का समाधान खोजने के लिए बातचीत के रास्ते आगे बढ़ें।”
Read more : बोर्ड परीक्षा की कड़ी तैयारी, पेपर लीक करने की कोशिश करने वाले जाएंगे जेल..
“किसानआंदोलन में किसी भी किसान की मृत्यु नहीं हुई”

वहीं इस घटना के बारें में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने पटियाला प्रशासन के साथ बैठक के बाद कहा-” हमारे एक साथी की मौत हो गई है। वहीं अब उनके इस दावे को हरियाणा पुलिस ने अफवाह बताया है। सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए पुलिस ने कहा कि-” अभी तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार आज #किसानआंदोलन में किसी भी किसान की मृत्यु नहीं हुई है। यह मात्र एक अफवाह है। दाता सिंह-खनोरी बॉर्डर पर दो पुलिसकर्मियों तथा एक प्रदर्शनकारी के घायल होने की सूचना है जो उपचाराधीन है।”