अलीगढ़ संवाददाता- नितेश महेश्वरी
Dr Bhimrao Ambedkar University: डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के द्वारा लगातार छात्रों के साथ लापरवाही करने के मामले सामने आते रहे हैं। विश्वविद्यालय के द्वारा एलएलबी छात्रों के साथ हुआ ताजा मामला सामने आया है। एलएलबी छात्रों ने बताया कि कॉपी चेक करने से पहले विश्वविद्यालय के द्वारा रिजल्ट घोषित कर दिया गया और इस मामले में जब छात्रों ने विश्वविद्यालय को अवगत कराया तो किसी भी विश्वविद्यालय के कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं की गई। जिसको लेकर कॉलेज छात्र अनिश्चितकालीन कॉलेज के गेट पर भूख हड़ताल पर बैठ गए।
Read more: जिला अस्पताल से दिनदहाड़े बच्चा चोरी अधिकारियों ने साधी चुप्पी
एलएलबी छात्रों का रिजल्ट घोषित
दरअसल मामला थाना गांधी पार्क क्षेत्र के अंतर्गत वार्ष्णेय कॉलेज का है। जहां एलएलबी छात्रों के साथ-साथ कॉलेज के अन्य छात्र भी कॉलेज के गेट की तालाबंदी कर भूख हड़ताल पर बैठ गए। छात्र नेता सीटू चौधरी का कहना था कि एलएलबी छात्रों की कॉपी कॉलेज से विश्वविद्यालय तक भी नहीं पहुंची उससे पहले ही विश्वविद्यालय ने एलएलबी छात्रों का रिजल्ट घोषित कर दिया। जब इस बात की जानकारी छात्रों को हुई।
कॉलेज गेट पर भूख हड़ताल
छात्रों ने इस मामले को लेकर विश्वविद्यालय के वीसी को अवगत कराया वीसी ने छात्रों की बात को दरकिनार करते हुए किसी भी कर्मचारी पर किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की जब पूरे मामले की जानकारी छात्र नेताओं को हुई तो अपनी मांग को लेकर छात्र नेताओं ने कॉलेज के छात्रों के साथ कॉलेज के गेट पर तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए। छात्रों का साफ तौर पर कहना है। कि जब कॉपियां ही चेक नहीं हुई तो रिजल्ट किस तरह से विश्वविद्यालय ने घोषित कर दिया। कहीं ना कहीं विश्वविद्यालय की मानसिकता छात्रों के प्रति गम्भीर नही दिखती है। जिसको लेकर छात्र आंदोलन को मजबूर होते हैं।