संभल संवाददाता- मुबारक अली…
उत्तर प्रदेश के जनपद संभल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है यहा शिक्षकों की पिटाई से आहत होकर कक्षा सातवीं के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों का आरोप है कि शिक्षकों ने एक ग्रामीण के साथ मिलकर बंद स्कूल मे बेटे को पीटा, घटना से आहत होकर बेटे ने लगाई फांसी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
आरोपी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा…
आपको बता दें कि कक्षा सातवीं के छात्र ने पीटाई से आहत होकर फांसी लगाकर जान देदी। इसके बाद परिजनो ने स्कूल के दो शिक्षकों और एक ग्रामीण पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है पुलिस का कहना है की शिकायत के आधार पर आरोपी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा…
घटना संभल के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के केल गांव की हैं पुलिस ने बताया है कि यहां परिजनो ने आरोप लगाया है कि स्कूल में पिटाई से आहत छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है बताया कि छात्र के शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। रिपोर्ट आने के बाद ही कार्यवाही की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र काफी दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था इसके बाद स्कूल के दो शिक्षक छात्र के घर पहुंचे और उसे घर से बुलाकर स्कूल ले गए। आरोप है कि स्कूल बंद करके उन्होंने एक ग्रामीण के साथ मिलकर छात्र की खूब पिटाई की है जिसके बाद छात्र ने घर जाकर फांसी लगाकर जान दे दी है।