Sultanpur संवाददाता- Ashutosh Srivastava
उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के आवाहन पर रेल कर्मचारियों ने आज वृहस्पतिवार को पुरानी पेंशन बहाली को लेकर गुप्त मतदान किया जा रहा है। उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन शखामंत्री पंकज दूबे ने तबियत खराब होने के बावजूद सुलतानपुर जंक्शन पर मतदान का नेतृत्व किया।
Sultanpur: सुल्तानपुर रेलवे जंक्शन समेत प्रत्येक स्टेशन, गैंगहट,गेटों पर एवं कार्यस्थलों पर जाकर कर्मचारियों से मतदान करवाया। इसी प्रकार सभी सेक्शनों पर मतदान करवाया गया। अभी मतदान चल रहा है। उन्होंने बताया कि यह मतदान हो रहा है,जो केंद्र सरकार ने 2004 से नेशनल पेंशन को लागू किया जा। जो पेंशन धारक थे,उनका पेंशन बंद कर दिया। उसी के विरोध में 2004 से आजतक इस आंदोलन को करते चले रहे है। लेकिन अभी तक सरकार ने ओपियस को लागू करने का कही भी अभी तक जिक्र नहीं किया है।
नई पेंशन के समर्थन में है…
इसके लिए नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन रेलवे मैन के रेलवे महामंत्री एम राघवैया ,महामंत्री वीसी शर्मा ने यह निर्णय लिया है कि यह सरकार हमारी बातों को नही सुनेगी,तो जबतक हमलोग एक बड़ा आंदोलन नही करेंगे, उसके लिए NFIR राघवैया महामंत्री जी एक तिथि निर्धारित किया और उस निर्धारण में दिनांक 29 और 30 नवंबर को अपने कर्मचारियों से अपना मत डलवा कर रेल यह साबित करेंगे कि कितने पुरानी पेंशन के समर्थन में है और कितने नई पेंशन के समर्थन में है। कर्मचारी मतदान कर रहे हैं। यह हड़ताल मतदान से पता चलेगा कि कितने कर्मचारी हड़ताल में हरे साथ है और कितने नही ?जब कि 11 बजे तक 70% मतदान हो चुका है। हमारी मांग है की नई पेंशन योजना को रद्द किया जाए और पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए।